Jabalpur: आदतन अपराधी रूपेंद्र साहू की हत्या, रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम, मृतक पर 28 FIR थे दर्ज

Jabalpur Crime: सितंबर 2024 में रूपेंद्र साहू और उसके साथियों ने रिठौरी निवासी लक्ष्मण बंजारा पर चाकू से हमला किया था. तभी से बंजारा परिवार रूपेंद्र से बदला लेने की फिराक में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Criminal Surendra Sahu Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने मिलकर आदतन अपराधी रूपेंद्र साहू (Criminal Rupendra Sahu Murder) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह घटना ग्राम रिठौरी की बताई जा रही है, जहां आरोपी लक्ष्मण बंजारा और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए हमला किया. खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रूपेंद्र साहू के खिलाफ दर्ज थे 28 मामले

बताया जा रहा है कि पनागर निवासी रूपेंद्र साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, धमकाने और अन्य गंभीर अपराधों के करीब 28 मामले दर्ज थे. उसका आतंक रिठौरी, मझगांव, तिलगवा और वर्धा क्षेत्र तक फैला हुआ था.

रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

सूत्रों के अनुसार, सितंबर 2024 में रूपेंद्र साहू और उसके साथियों ने रिठौरी निवासी लक्ष्मण बंजारा पर चाकू से हमला किया था. तभी से बंजारा परिवार रूपेंद्र से बदला लेने की फिराक में था. करीब 11 माह बाद शुक्रवार को मौका मिलते ही लक्ष्मण बंजारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपेंद्र पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

आरोपियों की तलाशी शुरू 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: मलाजकुडूम जलप्रपात का सौंदर्य देख सैलानी हो जाते मंत्रमुग्ध, बारिश में पर्यटकों को मिलता स्वर्ग जैसा सुकून, यहां 3 चरणों में गिरता है पानी

Topics mentioned in this article