विज्ञापन

बाइक पर पीछे बैठकर घोंटा गला, किस्त देने के बहाने बुलाकर एजेंट की हत्या

MP News in Hindi: विदिशा जिले में संतापुर फाटक के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किस्त देने के बहाने बुलाकर गला घोंट दिया था.

बाइक पर पीछे बैठकर घोंटा गला, किस्त देने के बहाने बुलाकर एजेंट की हत्या

Murder in Vidisha विदिशा जिले के गुलाबगंज में संतापुर फाटक के पास मिले शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि उसकी हत्या की गई थी और शव एक कैश कलेक्शन एजेंट का था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि मृतक सूरज फ्यूजन कंपनी में समूहों की राशि और किस्त जमा करने का काम करता था. वर्तमान में वह विदिशा के शांति नगर में रह रहा था. 10 मार्च की सुबह हुआ गुलाबगंज पहुंचा था और अलग-अलग समूहों की राशि जमा की. उसके बाद संतापुर निवासी अंकित से फोन पर किस्त को लेकर बातचीत हुई. अंकित की मां की 2400 रुपये की किस्त बकाया थी.

किस्त देने के बहाने बुलाया

इस दौरान दोनों की फोन पर बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई. रात 8 से 9 बजे के बीच अंकित ने सूरज को बुलाया और उसके साथ संतापुर चलकर किस्त देने की बात कही. दोनों एक ही बाइक से चल दिए. सूरज बाइक चला रहा था और अंकित पीछे बैठा था. अंकित ने पहले से ही एक रस्सी ले रखी थी.

खुद को बचाने की कोशिश की

जब दोनों सुनसान इलाके में पहुंचे तो अंकित ने रस्सी से उसका गला दबा दिया. गला दबाने के दौरान ही सूरज ने बाइक रोक ली और गले में पड़ी रस्सी को छुड़ाने लगा, लेकिन वह रस्सी को निकाल नहीं पाया और अंकित ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मृतक का बैग में रखा मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मां का कातिल निकला बेटा, खाना बनाते वक्त कुल्हाड़ी मारकर की निर्मम हत्या; बोला- मां से मैं...

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतक के 51900 रुपये और मोबाइल भी बरामद कर लिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close