मजाक-मजाक में दोस्तों ने युवक के शरीर में कंप्रेसर से भर दी हवा, इसके बाद जो हुआ उसे जानकर कांप जाएगी रूह

Prank Goes Wrong: इंदौर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, जहां उसके दोस्तों ने मजाक में उसके शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Death Due to Prank: दोस्तों के बीच हंसी-मजाक कोई नई बात नहीं है लेकिन कभी-कभी मजाक की हदें इस कदर पार हो जाती हैं कि जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ हुआ इंदौर में जहां, पांच दोस्तों ने अपने एक दोस्त के शरीर पर कंप्रेसर के जरिए हवा भर दी. इससे उस युवक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, इंदौर के आजाद नगर इलाके में 30 वर्षीय मोतीराम की मृत्यु हो गई. पेशे से मजदूर मोतीराम को वउनके दोस्त गंभीर अवस्था में एमवाई अस्पताल के सामने ई-रिक्शा में छोड़कर फरार हो गए थे. अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कुछ युवक उसे छोड़ने आए और फोन पर बात करते हुए वहां से चले गए.

Advertisement

पूछताछ में खुला राज 

संयोगितागंज पुलिस को सूचना देने के बाद जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि मोतीराम एक दाल मिल में काम करता था. वहां जब पुलिस ने पूछताछ की तब मैनेजर ने बताया कि सुबह अन्य मजदूर मोतीराम के साथ मजाक कर रहे थे जिसमें पांच दोस्तों ने उसके शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी. 

Advertisement

घटना सीसीटीवी में कैद नहीं... 

फैक्ट्री में सीसीटीवी होने के बाद भी यह घटना उसमें कैद नहीं हो सकी क्योंकि उस इलाके में ग्रीन नेट लगे हुए थे. हालांकि डी.पी.आर को जप्त कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कंप्रेसर की हवा भरने से उसकी मृत्यु संभवत हुई है. आजाद नगर थाने में मर्ग कायम कर जांच जारी है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Topics mentioned in this article