विज्ञापन

Income Tax Notice: हल्के सिंह को विभाग ने भेजा 94 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नोटिस, दो साल से खाक छान रहा किसान

Vegetable Vender Recieved 94 cr. Notice: 94 करोड़ रुपए के इनकम टैक्स की नोटिस पाने वाले 55 वर्षीय हल्के राम कुशवाह की ज़िंदगी खेत और ठेले के बीच बीतती है. साल 2022 में इनकम टैक्स विभाग से भारी भरकम नोटिस मिलने के बाद से पीड़ित किसान दर-दर की खाक छानने को मजबूर है.

Income Tax Notice: हल्के सिंह को विभाग ने भेजा 94 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नोटिस, दो साल से खाक छान रहा किसान
vegetable vendor received 94 crores Income tax notice

Income Tax Notice: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां सब्जी बेचने वाले एक गरीब किसान को इनकम टैक्स विभाग ने 94 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के बाद विभाग ने सब्जी विक्रेता का बैंक खाता सीज कर दिया है, जिससे परेशान किसान न्याय की आस में कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहा है.

94 करोड़ रुपए के इनकम टैक्स की नोटिस पाने वाले 55 वर्षीय हल्के राम कुशवाह की ज़िंदगी खेत और ठेले के बीच बीतती है. साल 2022 में इनकम टैक्स विभाग से भारी भरकम नोटिस मिलने के बाद से पीड़ित किसान दर-दर की खाक छानने को मजबूर है.

Invest In Gold: प्रति तोला 1.30 लाख पार करेगा सोना, ये तीन चीजें बढ़ाएंगी गोल्ड का रेट

किसान का आरोप, विभाग ने उसके बैंक खाते से निकाल लिए 30 हजार रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक ढाई बीघा ज़मीन और सब्ज़ी बेचने की कमाई से किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हल्के राम को सिर्फ नोटिस ही नहीं मिला, बल्कि उनका बैंक खाता भी सीज कर दिया. किसान के मुताबिक उसके बैंक खाते में 30 हजार रुपए थे, जिसे निकाल लिए गए. हर सरकारी योजना से वंचित हो चुके है किसान को घर चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. 

94 करोड़ रुपए के भारी-भरकम के नोटिस से डरा हुआ है किसान परिवार

पीड़ित किसान हल्के राम के बेटे कमलेश सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से उसके पिता को मिले भारी-भरकम के नोटिस से डरा हुआ है. उसके मुताबिक गांव में लोग अब ताने मारते हैं, कोई जेल भेजने की धमकी देता है, तो कोई शक करता है,  पर परिवार जानता है कि उन्होंने बस मेहनत करके घर चलाया है.

Baby Elephant Viral Video: और नन्हे हाथी ने जीत ली जंग, तीन फिट गहरे गड्ढे में गिर गया था जम्बो

बकौल किसान, "हम तो खेत में काम कर रहे थे, साहब आए और बोले, 94 करोड़ का नोटिस है, हम डर गए. अब मेरा बैंक खाता भी बंद है...वकील कहते हैं इंतज़ार करो... हम क्या करें साहब?"

वकील बोले, किसी बड़े रैकेट कर रहा है गरीबों के खातों का दुरुपयोग

किसान हल्के सिंह के बेटे कमलेश सिंह ने बताया कि 94 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस देखकर तो उनके होश उड़ गए. नोटिस के बाद नींद नहीं आती है. इनकम टैक्स मामलों के वकील विमल तारण का दावा है कि यह एक गहरी गड़बड़ी का हिस्सा है. उनके मुताबिक किसी बड़े रैकेट द्वारा गरीबों के खातों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन दिखाकर गरीबों को फंसा दिया जाता है?

वकील ने कहा कि, ऐसे केस प्रदेश भर में सामने आ रहे हैं. गरीबों के खातों में ऐसे ट्रांजैक्शन दिखाकर उन्हें फंसा दिया जाता है. मामले की इनकम टैक्स और बैंक दोनों को गहराई से जांच करनी चाहिए. सवाल है कि क्या इनकम टैक्स विभाग अपनी गलती मानेगा? या फिर हल्के राम जैसे लोग यूं ही इंसाफ के इंतज़ार में दर-दर भटकते रहेंगे?

ये भी पढ़ें-Wastage Water: ट्रैफिक टीआई की अनूठी पहल, वेस्टेज पानी से पुलिस लाइन ग्राउंड में प्लांट कर दिए 8000 पौधे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close