विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2024

Gender Based Violence : 'हम होंगे कामयाब', MP में इस दिन तक चलेगा ये खास अभियान

Hum Honge Kamyab Abhiyan : जेंडर आधारित हिंसा को लेकर एमपी के भोपाल में एक खास अभियान शुरू होने वाला है, ताकि हिंसा कम हो सके. ये कार्यशाला दो दिनों तक भोपाल में चलेगी. इसकी शुरूआत 25 नवंबर से होगी.

Gender Based Violence : 'हम होंगे कामयाब', MP में इस दिन तक चलेगा ये खास अभियान
Gender Based Violence : 'हम होंगे कामयाब', MP में इस दिन तक चलेगा खास अभियान.

Gender Based Violence News : लिंग आधारित हिंसा इन दिनों चर्चा में है. जेंडर आधिरत हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर एमपी में महिला एवं बाल विकास विभाग सक्रिय है. इसीक्रम में जेंडर आधारित हिंसा की रोक थाम के लिए जागरूकता अभियान "हम होंगे क़ामयाब" शुरू किया जाएगा. ये 25 नवम्बर से 10  दिसंबर तक चलाया जाएगा.महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया 25 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत करेगी.

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा संवाद विषय पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला 25 एवं 26 नवंबर को आयोजित की गई है.

कार्यशाला में सरकारी समन्वय  और हितधारकों की ज़िम्मेदारी के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा का समाधान, सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा में सहयोगी  दृष्टिकोण, जेंडर आधारित हिंसा को समझना और स्थानीय कार्यान्वयन के लिए कार्य योजनाओं का विकास, पीड़ितों के लिए समर्थन प्रणाली को मज़बूत करना, वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और मनोवैज्ञानिक प्रभाव ,महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र के माध्यम एम पी डायल 100 से अंतर्दृष्टि, महिलाओं की सुरक्षा कानूनों और नीतियों की समझ जैसे विषयों पर पहले दिन विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- MP By-Election 2024: बुधनी में अपनी जान बचाने में छूट गए BJP के पसीने, 3 प्वॉइंट में जानें ऐसा क्यों हुआ

इन विषयों पर होगी चर्चा

कार्यशाला के दूसरे दिन "युवाओं की भूमिका बदलाव के वाहक", पीड़ितों के लिए समर्थन प्रणाली को मज़बूत करना, वन स्टॉप सेंटर की भूमिका, तकनीक आधारित जेंडर हिंसा की समझ तथा विश्वविद्यालय स्तर पर महिला सुरक्षा उपाय जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब दाने-दाने को मोहताज होंगे नक्सली! CRPF के इस प्लान ने उड़ा दी माओवादियों की नींद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close