गुटखा के 10 रुपये मांगे तो युवक ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को भी मारा थप्पड़, 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Madhya Pradesh News: हरदा में संचालित दुकान में 10 रुपये के गुटके के लिए युवकों ने तांडव मचाया. इस दौरान आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और काउंटर पर रखा हुआ सारा सामान बिखेर दिया. इतना ही नहीं युवकों ने दुकानदार के साथ भी मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shop Vandalized for Rs 10: मध्य प्रदेश के हरदा छीपानेर रोड पर शराब दुकान के पास संचालित दुकान में 10 रुपये के गुटके के लिए युवकों ने तांडव मचाया. इस दौरान युवक ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकान के काउंटर पर रखा हुआ सारा सामान बिखेर दिया. दुकान के अंदर भी घुसकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं युवक ने दुकानदार को जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

युवक ने 10 रुपये के लिए दुकान में की तोड़फोड़

हरदा छीपानेर रोड पर शराब दुकान के पास संचालित दुकान से एक युवक रात करीब 10 बजे 10 रुपये का गुटखा लिया. जब दुकानदार ने रुपये मांगे तो आरोपी ने पहले तो दुकानदार को एक थप्पड़ मारा. इसके बाद काफी देर तक तांडव मचाता रहा और दुकान में की तोड़फोड़. इसके अलावा दुकान के काउंटर से सारा सामान बिखेर दिया. दुकान के अंदर घुसकर भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी ने मारपीट भी की

पुलिस के अनुसार, मेजर जोशी कॉलोनी निवासी गोकुल प्रसाद बिल्लोरे के बेटे धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि रात करीब 10 बजे छीपानेर रोड पर उनकी दुकान पर भतीजा गुलशन बैठा हुआ था, तभी प्रिंस और उसके 2 साथी दुकान पर आए. इसके बाद गुलशन से 10 रुपये का गुटखा पाउच लिया. इसके पैसे मांगने पर आरोपी प्रिंस ने गाली गलौज शुरू कर दी. मना किया तो आरोपी ने थप्पड़ मारते हुए मारपीट की. इससे गुलशन के चेहरे पर चोट आई है.

युवक ने जान से मारने की दी धमकी

शिकायत में धर्मेंद्र ने कहा, 'मैंने बीच बचाव किया, लेकिन आरोपी ने दुकान के काउंटर से सारा सामान बिखेर दिया. इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर फ्रिज तोड़ दिया. कंप्यूटर, मशीष, कांच की बनियों को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं दुकान से बाहर निकलते हुए उसने जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement

दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

सिटी क कोतवाली थाना प्रभारी आरएल भारती ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: Raids: जांजगीर में EOW की दबिश, लिपिक जयचंद कोसले के घर पहुंची 12 सदस्यीय टीम, पूछताछ और जांच जारी

Advertisement

Topics mentioned in this article