Gwalior Gangrape case: नाबालिग को कट्टे की नोक पर होटल ले गए दो युवक, फिर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया गैंगरेप

Gwalior Gang Rape: पीड़िता के मुताबिक, मुरैना के रहने वाले राहुल और कल्लू उसे रोकने के बाद कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. फिर बल पूर्वक एक्टिवा पर बैठा लिया. दोनों आरोपी उसे लेकर भिंड रोड स्थित दीनदयाल नगर इलाके में स्थित एक होटल में लेकर पहुंचे. यहां एक कमरे में ले जाकर उसे शराब पिलाई गई. फिर कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. इसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Gang Rape News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में नाबालिग को कट्टे की नोक पर अगवा कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना  5 अगस्त 2025 की बताई जा रही है. रेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे डरकर वह कई दिनों तक चुप रही. इसके बाद आरोपी ने जब उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगे, तो तंग आकर नाबालिग ने परिजनों को पूरी बात बता दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर हजीरा थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

किशोरी की उम्र अभी सत्रह साल है. उसने  पुलिस को बताया कि बीती 5 अगस्त को वह घर से नाश्ता लेने के लिए निकली थी. इस दौरान जब वह घर लौट रही थी, तो रास्ते में चार शहर के नाका के पास उसे राहुल लोधी और कल्लू खां मिले. दोनों उसके पूर्व परिचित थे. पीड़िता के मुताबिक, मुरैना के रहने वाले राहुल और कल्लू उसे कोचिंग के बाहर अक्सर मिलते थे. उनसे सामान्य बातचीत होती थी. इस बार उसे रोकने के बाद कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. फिर बल पूर्वक उसे जबरन  एक्टिवा पर बैठा लिया. दोनों आरोपी उसे लेकर भिंड रोड स्थित दीनदयाल नगर इलाके में स्थित एक होटल में लेकर पहुंचे. यहां एक कमरे में ले जाकर उसे शराब पिलाई गई. फिर कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, इससे नाबालिग के हाथ-पैर सुन्न हो गए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म  किया.  

यह भी पढ़ें- सांसद जनार्दन मिश्रा ने मुसहर जाति के बच्चों को अपने हाथों से नहलाया, फिर धोए कपड़े, बताई ये वजह

गैंगरेप के बाद आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि किसी को बताया, तो उसे जान से खत्म देंगे. धमकी से डरकर नाबालिग ने चुप्पी साध ली. इसके बावजूद  आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे. होटल में मिलने के लिए बुलाने लगे और लगातार धमकाने लगे कि उनकी बात नहीं मानी, तो वे उसे बर्बाद और बदनाम कर देंगे. हजीरा  थाने की सब इंस्पेक्टर सुमन धाकड़ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पीएम श्री एक्सिलेंस डिग्री कॉलेज में सजी शराब की महफिल,  वायरल वीडियो में दिखा ऐसा नजारा