Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों जिससे किया चैट, डेट पर मिलने पहुंचा तो युवक को दिन में दिखने लग गए तारे!

Online LoyaltyTest: पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए फेक नाम से इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर महिला ने दोस्ती की, फिर महीनों चैटिंग के बाद जब महिला ने रंगे हाथ पति को डेट पर रेस्टोरेंट बुलाया, जहां बीवी को सामने देख पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Husband caught red handed by Wife (AI Generated Image)

Wife Loyalty Test: ग्वालियर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं, जहां एक महिला अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंच गई. थाने पहुंची महिला ने पति के चरित्र पर शंका जताते हुए बताया कि उसका वफादारी के टेस्ट में पति फेल हो गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने पर बुला लिया, फिर जो कहानी सामने आई उसे सुनकर महिला थाने की पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया.

पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए फेक नाम से इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर महिला ने दोस्ती की, फिर महीनों चैटिंग के बाद जब महिला ने रंगे हाथ पति को डेट पर रेस्टोरेंट बुलाया, जहां बीवी को सामने देख पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. 

Holi Festival 2025: 25 सालों से यहां नहीं जली होलिका, मंजर यादकर आज भी दहशत में आ जाते हैं लोग!

महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया

वफादारी टेस्ट में फेल हुए पति के खिलाफ महिला थाना पहुंची महिला ने अपने पति के चरित्र पर शंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. हरकत में आई पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाया. थाने में पत्नी को सामने देखकर शर्मसार हुए पति ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगी और गलती नहीं दोहराने की कसम खाई.

शादी के 1 साल बाद महिला को पति पर शक हो गया

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर शहर की पीड़ित महिला की शादी एक साल पहले हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद महिला को पति पर शक होने लगा था कि वह अन्य महिलाओं से भी बात करता है. चालाक पत्नी ने पति की वफादारी को टेस्ट करने के लिए उसे रंगहाथ पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन दोस्ती कर ली.

Mother Killed Son: घर में पड़ी थी बेटे की लाश, बैडमिंटन खेलने क्लब चली गई हत्यारोपी मां, जानें पूरा मामला?

Advertisement
पायल नामक फेक प्रोफाइल से महिला ने हसबैंड से महीनों तक चैट किया. पति के साथ एक ही घर में एक ही कमरे में रहते हुए दोनों एकदूसरे चैट करते थे. फेक महिला से बात करने के लिए हसबैंड ने कई बार वीडियो कॉल किया तो महिला ने किसी और महिला से मिलवा दिया.

महीनों ऑनलाइन चैट के बाद पति को डेट पर बुलाया

कई महीनों तक ऑनलाइन चैटिंग करने के बाद हसबैंड ने महिला से डेट पर बुलाया. डेट वाले दिन एक रेस्टोरेंट में जब हसबैंड पहुंचा तो पायल की जगह मौके पर उसकी पत्नी खड़ी  मिली,जिसे देखते ही पति के पैरों तलों जमीन खिसक गई. पति को रंगों हाथ पकड़ने के बाद महिला भागकर महिला थाना पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया.

पुलिस ने पति की डांट फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कहीं, तो आरोपी पति गलती मानने तैयार हो गया और पुलिस के सामने पत्नी से माफी भी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही. इसके बाद महिला पति के साथ महिला थाने घर चली गई.

महिला ने दिखाए पति की आपत्तिजनक चैटिंग के सुबूत

महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया और मामले में पूछताछ की तो आरोपी पति आरोपों से साफ-साफ मुकर गया, लेकिन जब पत्नी ने पुलिस के सामने चैटिंग के सबूत पेश किए, तो पति की हेकड़ी निकल गई.पुलिस को दिए सबूत में हसबैंड और फेक प्रोफाइल पायल के बीच कई आपत्ति जनक चैटिंग उजागर हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला