Online Fraud News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान वैभव वर्मा पुत्र मनोज वर्मा के रूप में हुई है, जो कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी था. वह कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, घटना तड़के सुबह 5 बजे की है. जैसे ही छात्र ने छलांग लगाई, हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया. अन्य छात्रों और स्टाफ ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छात्र के माता पिता को सूचित कर दिया गया है.
छात्र के आत्महत्या के कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है. छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है और छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों में गहरा सदमा है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी का हुआ शिकार
छात्र के लैपटॉप में मिला सुसाइड नोट जिसके मुताबिक, वह डिप्रेशन में था. वहीं उसके साथ ऑनलाइन 30 हजार का लेनदेन का फ्रॉड हुआ इसी से वह डिप्रेशन में आ गया था.
जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉक्टर संजय मिश्रा ने प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि वैभव शर्मा एक ऑनलाइन लेनदेन धोखाधड़ी के शिकार हुए थे. इसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहे और किसी भी मानसिक तनाव की स्थिति में परिजनों या काउंसलर से बात करें.
मां ने भेजे थे पैसे
छात्र की मां ने 30 हजार रुपए छात्र को कपड़े लेने और जरूरत का सामान लेने के दिए अकाउंट में भेजे थे लेकिन छात्र के साथ फ्रॉड हो गया. छात्र की मां ने छात्र से फोन कर कर कहा था कि पैसे भेज दिए हैं, कपड़े ले लेना, लेकिन फ्रॉड हो जाने के बाद वह डिप्रेशन में आ गया था. छात्र के दोस्तों ने उसे कुछ पैसों की मदद भी की थी और रात में उसे अपने साथ जेपी यूनिवर्सिटी के बाहर होटल पर खाना भी खिलाने ले गए थे. छात्र के दोस्त 3 बजे तक जागते रहे. लेकिन दोस्तों के सोने के बाद छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जेपी यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने हॉस्टल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें वह किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा रहा है. मर्ग कायम कर लिया गया है जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- 17 दिन में EOW ने दूसरी बार भ्रष्टाचारी पर कसा शिकंजा, इस बार नाली निर्माण के नाम पर पैसों की डिमांड