विज्ञापन

Vulture Counting: खुशखबरी! विदिशा में बढ़ गई गिद्धों की संख्या, दो साल में इतनी बढ़ी आबादी?

Vulture Counting In Vidisha: साल 2024 में विदिशा में गिद्धों की संख्या 432 थी, जो साल 2025 में बढ़कर 597 हो गई है. विलुप्त होने के कगार पहुंचे गिद्धों की संख्या में हुई उल्लेखनीय वृद्धि वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

Vulture Counting: खुशखबरी! विदिशा में बढ़ गई गिद्धों की संख्या, दो साल में इतनी बढ़ी आबादी?
Vulture count increased in Vidisha

Vultures Population In MP: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों के लिए एक बेहद सुखद खबर आई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गिद्धों की ताजा गणना में पाया गया है कि जिले में उनकी संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने विदिशा में गिद्धों की संख्या में वृद्धि की प्रशंसा की है.

NDTV की खबर का असर, आखिरकार सस्पेंड हुआ नशेड़ी डाक्टर, इंटरनेट पर वायरल हुआ था वीडियो

साल 2024 में विदिशा में गिद्धों की संख्या 432 थी, जो साल 2025 में बढ़कर 597 हो गई है. विलुप्त होने के कगार पहुंचे गिद्धों की संख्या में हुई उल्लेखनीय वृद्धि वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

आखिर क्यों महत्वपूर्ण है गिद्धों की संख्या में वृद्धि?

गिद्ध प्रकृति की सफाई करने वाले जीव होते हैं, वे मरे हुए जानवरों को खाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखते हैं और बीमारियों को फैलने से रोकते हैं. पिछले कुछ दशकों में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी, जिसका मुख्य कारण पर्यावरणीय बदलाव, कीटनाशकों का अधिक उपयोग और भोजन की कमी था.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम मोहन ने विदिशा के प्रयासों की सराहना की

विदिशा वन विभाग की इस उपलब्धि को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गिद्धों की गणना के दौरान खींची गई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए इसकी सराहना की है. उन्होंने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और इसे पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बताया.

Fake Police: फर्जी पुलिस और दरोगा कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग...और आ धमकी पुलिस!

विदिशा में गिद्धों की संख्या वृद्धि बताती है कि सही संरक्षण उपायों और जागरूकता अभियानों से महत्वपूर्ण पक्षी गिद्ध को बचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा में गिद्धों की संख्या में वृद्धि की सराहना की है. मुख्यमंत्री ने बाकायदा इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है.

पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है विदिशा के प्रयास

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, विदिशा वन विभाग ने जो काम किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है. हमें ऐसे ही प्रयासों को आगे बढ़ाना होगा, ताकि हमारे जैव विविधता को बचाया जा सके. विदिशा वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने इस सफलता के पीछे के प्रमुख कारणों पर चर्चा की.

Latest and Breaking News on NDTV

गिद्धों के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा बढ़ाई गई

 विदिशा वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने गिद्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी की सफलता के लिए खाद्य सुरक्षा, जन जागरूकता महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि गिद्धों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए. वहीं स्थानीय समुदायों को गिद्धों के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया.

बुरी लत ने किया बर्बाद , फांसी के फंदे पर झूल गया लाइन अटैच आरक्षक, लंबे समय से था गैर हाजिर

यह सफलता बताती है कि यदि सही योजनाओं और प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाए, तो हम वन्यजीवों को विलुप्त होने से बचा सकते हैं। गिद्धों का संरक्षण केवल वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें समाज के हर व्यक्ति को भागीदारी निभानी होगी।

गिद्धों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा करने की अपील की

उन्होंने कहा कि वन विभाग अब गिद्धों की संख्या को और बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसके तहत, विदिशा में एक गिद्ध संरक्षण पार्क बनाने की भी योजना है, जिससे इन पक्षियों के संरक्षण को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने गिद्धों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा और कीटनाशकों और जहरीले रसायनों के उपयोग को कम करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-MP में पत्रकारों के छीने जा रहे मोबाइल, देवास में कोटवार ने छीना फोन, तो तहसीलदार बोले, 'वह मेरा आदमी है'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close