विज्ञापन

Gajraj Lodhi Missing: 'गजराज गुमशुदा क्यों है?' अपहरण हुआ या हत्या! MP कांग्रेस ने CM से पूछे सवाल

Gajraj Lodhi Missing Case: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि अशोकनगर जिले मुंगावली क्षेत्र के मूडरा का गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरे परिवार की रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव में जाकर परिजनों से मिले थे. परिवारजनों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता है.

Gajraj Lodhi Missing: 'गजराज गुमशुदा क्यों है?' अपहरण हुआ या हत्या! MP कांग्रेस ने CM से पूछे सवाल
Gajraj Lodhi Missing Case: कांग्रेस ने उठाए सवाल

Gajraj Lodhi Missing Case: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर के मुंगावली में कथित तौर पर मानव मल खिलाए जाने से चर्चाओं में आए गजराज लोधी के परिवार सहित 14 दिन से लापता होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि इस परिवार को सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं लाया गया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. वहीं एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "गजराज लोधी और उनका परिवार गायब है? अपहरण हुआ या फिर हत्या हो गई? #मोहन_सरकार_जवाब_दो"

PCC चीफ ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए गजराज के परिवार सहित गुमशुदगी को लेकर उठाए गंभीर सवाल उठाए और कहा कि अपहरण या हत्या की आशंका है, जिस पर सरकार स्पष्ट जवाब दे और लापता परिवार को सार्वजनिक रूप से सामने लाए.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि अशोकनगर जिले मुंगावली क्षेत्र के मूडरा का गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरे परिवार की रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव में जाकर परिजनों से मिले थे. परिवारजनों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार का नहीं रहा, बल्कि यह मध्य प्रदेश की भयावह कानून व्यवस्था, माफिया तंत्र और सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है. 

पटवारी ने कहा, "गजराज लोधी ने खुद बताया था कि उनके साथ मारपीट हुई, उन्हें मल खिलाया गया, मोटरसाइकिल छीनी गई, धमकाया गया. इसके वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं. वह लगातार 15 दिनों तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे, न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी. जब मैंने इस घटना की ओर सरकार का ध्यान दिलाया, तो सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि मुझ पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई. पीड़ित को न्याय नहीं मिला, बल्कि उसे अपराधी बना दिया गया, सवाल है कि यह कैसा न्याय है? 

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या यह अपहरण है या सुनियोजित हत्या? क्या सरकार सच्चाई छुपा रही है? यदि नहीं, तो अब तक परिवार कहां है? उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस इस मामले को अब यूं ही दबने नहीं देगी. यदि सरकार ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और विधानसभा में भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : NHAI Loose FASTags: लूज फास्टैग वाले सावधान! एनएचएआई ब्लैकलिस्ट कर रहा है "टैग-इन-हैंड"

यह भी पढ़ें : Maihar News: शराब पार्टी के दौरान बहस, मेहमान ने खंजर से कर दिया वार, क्यों हुआ मर्डर जानिए

यह भी पढ़ें : MP में पाया गया दुर्लभ स्याहगोश; Caracal लिये सुरक्षित स्थान बना ये वन्यजीव अभ्यारण्य

यह भी पढ़ें : MP Honey Trap Case: कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close