विज्ञापन

भारतीय रीति-रिवाज से हुई विदेशी कपल की शादी, देवास में लिए सात फेरे, ढोल के थाप पर फ्रांसीसी दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके

French couple got married in Indian tradition: मध्य प्रदेश के देवास के हाटपीपल्या में फ्रांसीसी कपल ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाई. इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग जुटे. वहीं इस दौरान फ्रांसीसी कपल काफी उत्साहित नजर आएं

भारतीय रीति-रिवाज से हुई विदेशी कपल की शादी, देवास में लिए सात फेरे, ढोल के थाप पर फ्रांसीसी दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके

French Couple Got Married: भारतीय संस्कृति इन दोनों विदेशियों को आकर्षित करने लगी है और लोग इसे अपना भी रहे हैं. इधर, मंगलवार को विदेशी कपल ने भारतीय परंपरा में अनोखी शादी की, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी. दरअसल, देवास के हाटपीपल्या के ग्राम पालखा में एक अनोखी शादी हुई. यह शादी फ्रांस के एक कपल ने अपनी एनिवर्सरी पर की, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी.  

फ्रांस से आए कपल ने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी

पालखा निवासी हेमसिंग राजपूत के यहां सोमवार को भारत भ्रमण करने के लिए फ्रांस से एक कपल आए थे, जहां दोनों ने अपनी एनिवर्सरी पर भारतीय परंपरा में शादी करने का फैसला किया. वहीं इस शादी का आयोजन मंगलवार को हुआ, जहां फ्रांस से आए लुईक और कारोल की शादी संपन्न हुई.

ढोल के थाप पर झूमती दिखीं विदेशी दुल्हन

इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन को राजपूताना पोशाक में तैयार किया गया. इसके बाद महेंद्र सिंह राजपूत के घर से दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर राम मंदिर के लिए बारात निकाला गया. इस दौरान शादी को देखने के लिए ग्रामीण में काफी उत्साह देखा गया. महिलाएं घरों के दरवाजे खिड़की से झाकर विदेशी दूल्हे दुल्हन को देखते हुए नजर आई. वहीं कई ग्रामीण बारात के दौरान ढोल धमाके के साथ झूमते हुए नजर आए. इतना ही नहीं इस दौरान दुल्हन भी ढोल के थाप पर झूमती दिखीं. 

भारतीय परंपरा में विदेशी कपल की हई शादी 

राम मंदिर के पंडित प्रभुशंकर शर्मा, मनोहर दास बैरागी द्वारा विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया. सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि कपल ने भारत में भारतीय संस्कृति से विवाह शादी करने की इच्छा जाहिर की थी, इसी के चलते दोबारा कपल भारत भ्रमण पर आए तो उनकी शादी की एनिवर्सरी पर भारतीय संस्कृति से शादी संपन्न कराई गई.

विदेशी कपल ने भारतीय संस्कृति को लेकर कही ये बात

शादी के मौके पर आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे और इस शादी के साक्षी बने. इस दौरान फ्रांस कपल ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत ही अच्छी संस्कृति है. इससे काफी प्रभावित हुए हैं. एक छोटे से गांव में भारतीय संस्कृति में अपनी एनिवर्सरी पर शादी का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी भी सम्मिलित हुए और फ्रांसी कपल को पुरस्कार भेंट किया. बता दें कि फ्रांसी कपल इस दौरान काफी उत्साहित नजर आए.

ये भी पढ़े: Famous Temples In Indore: नाइट लाइफ ही नहीं, Indore के ये 4 मंदिर भी है फेमस, इस सावन आप भी करें दर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close