विज्ञापन

तांत्रिक बन जालसाजों ने परिवार को ठगा, जेवर दोगुना करने का झांसा देकर लिया सोना और थमा गए पत्थरों की पोटली

Mauganj Fraud: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में दो ठगों ने तांत्रिक बनकर एक परिवार को अपना शिकार बनाया. उन्होंने दावा किया कि वे सोना दोगुना कर सकते हैं और परिवार के सदस्यों को अपने जाल में फंसा लिया.

तांत्रिक बन जालसाजों ने परिवार को ठगा, जेवर दोगुना करने का झांसा देकर लिया सोना और थमा गए पत्थरों की पोटली

मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है, जहां ठगों ने तंत्र-मंत्र का खेल रचकर भोले-भाले परिवार को अपने ठगी का शिकार बनाया और उनकी पूरी जमापूंजी लेकर रफूचक्कर हो गए.

क्या है पूरा मामला

पहाड़ी गांव में दो ठगों ने तांत्रिक बनकर ऐसा जाल बिछाया कि एक परिवार लाखों के जेवर से हाथ धो बैठा. ठगों ने दावा किया था कि वह सोना दोगुना कर देंगे, लेकिन हकीकत ये निकली उन्हें पोटली में सिर्फ पत्थर और तावीज मिली.

दोनों ठग बाइक से गांव पहुंचे थे. उन्होंने घर के बाहर आवाज लगाई और सुरेश जायसवाल के पोते विस्वभान को अपने जादू-टोने के चक्कर में फंसा लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने विस्वभान का पारिवारिक इतिहास ऐसे बताया कि परिवार दंग रह गया.

फिर सोना दोगुना करने का झांसा देकर लालच का खेल खेला. उन्होंने परिवार से जेवर मांगे और दोगुना करने की बात कही. इस दौरान विस्वभान ने लाखों के जेवर उनके हवाले कर दिए. पत्नी मना करती रही, मगर ठगों की चालाकी और झूठे दावों के आगे घरवालों की एक न चली. ठगों ने उसे एक पोटली दे दी और चले गए. परिवार ने जब पोटली खोली जेवर गायब थे. उसमें सिर्फ पत्थर और तावीज थी.

इसके बाद परिवार ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. एसडीओपी मऊगंज मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और ठगों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी, जो तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- 9वीं की छात्रा को बनाया ब्लैकमेल का शिकार, लगातार धमकी से बिगड़ी तबीयत; ऑक्सीजन सपोर्ट पर पीड़िता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close