तुलसी सिलावट ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, उन्हें पहले अपने परिवार और कांग्रेस को संभालना चाहिए

Tulsi Silawat News: जल संसाधन मंत्री तुलसी तुलसी सिलावट ने खंडवा में एक बयान देते हुए दिग्विजय सिंह के आरएसएस वाले बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'पहले अपना घर बचाना चाहिए फिर किसी और पर उंगली उठानी चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुलसी सिलावट ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

Tulsi Silawat on Digvijay Singh: एक निजी आयोजन में शामिल होने खंडवा (Khandawa) पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने कांग्रेस के सीनियर लीडर और अपने पुराने साथी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आरएसएस (RSS) के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि 'पहले आरएसएस के लोग चरित्रवान लोग थे, जो चने खाकर साइकिल चलाते थे और दौरे करते थे. लेकिन ये लोग अधिकारी-कर्मचारियों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बेईमान बनाते हैं. बेईमान कांग्रेसियों को बीजेपी में ले जाते हैं.' इस पर मंत्री सिलावट ने कहा कि दिग्विजय सिंह को पहले अपने परिवार और कांग्रेस को संभालना चाहिए. 

'अब कांग्रेस बची कहां है'

तुलसी सिलावट ने कहा कि 'कांग्रेस में एक समूह बचा है. अब जीतू जी आ गए तो उनका ग्रुप बन गया है. अब कांग्रेस बची कहा है. ये पहले कांग्रेस को संभाले. हम किसी को लेने नहीं जा रहे है. जो हमारी विचारधारा में आस्था रखता हो वो खुद आ रहा है. हम तो सबका साथ, सबका विकास की बात करते है.'

Advertisement

गुना दौरे में आया था दिग्विजय सिंह का बयान

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने अपने गुना दौरे के दौरान आरएसएस को बेचारा कहते हुए बयान दिया था कि 'आरएसएस के वरिष्ठ विचारक बेचारे नाथूलाल मंत्री जी, आर्यसमाजी जो आरएसएस से जुड़े थे, आज वे कहां हैं. इन लोगों के परिवार का कोई भी व्यक्ति भाजपा जनसंघ में नहीं है. ये लोग चरित्रवान लोग थे जो चने खाकर साइकिल चलाते थे और दौरे करते थे.' दिग्विजय सिंह ने किसी का नाम लिए बिना बयान देते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो चुनाव लड़कर पैसा कमाते हैं. ये धंधा करने राजनीति में आए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने ठोकी लोकसभा टिकट की दावेदारी, बोले 'मेरी 100% इच्छा'

Advertisement

'भाजपा जो बोलती है वह करती है'

मंत्री तुलसी सिलावट ने राम मंदिर को लेकर भी कहा कि 'भाजपा जो बोलती है वह करती है. जब राम मंदिर की बात होती थी तो कांग्रेस के लोग आरोप लगाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. अब तो मंदिर भी बन गया है और पूजा पाठ भी शुरू हो गई है. यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलो से हुआ है. हम सबको भी राम मंदिर के दर्शन करने जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें :- सख्ती की सारी हदें पार, बोर्ड परीक्षा में एक छात्रा देने पहुंचीं पेपर तो आठ कर्मचारियों ने दी ड्यूटी, वीडियो हुआ वायरल

Topics mentioned in this article