खेतों में लगी भीषण आग...घरों तक पहुंची, ग्वालियर और शिवपुरी में हाहाकार ! तीन ग्रामीण झुलसे

Fire broke out in Gwalior And  Shivpuri : ग्वालियर और शिवपुरी में खेत में आग लगने की खबर सामने आई है. आग इतनी तेज थी कि तीन ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए. वहीं, शिवपुरी में 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fire broke out in Gwalior And  Shivpuri : मध्य प्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी जिले में खेतों में भीषण आग लगी. आग इतनी तेज थी कि घरों तक पहुंच गई.देखते ही देखते एक कार धू-धूकर जलने लगी. इस दौरान तीन ग्रामीण झुलस गए. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं, शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम एक बार फिर आगजनी की घटना से प्रभावित हुए हैं. बताया गया है कि आग ने अपनी चपेट में खेतों में रखे हुए भूसे को ले लिया खेतों में आग लगने की इस घटना के दौरान इलाके के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम एक बार फिर आगजनी की घटना से प्रभावित हुए हैं.
बताया गया है कि आग ने अपनी चपेट में खेतों में रखे हुए भूसे को ले लिया. खेतों में आग लगने की इस घटना के दौरान इलाके के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. 

Advertisement

करई गांव में खेत में भीषण आग लगी

ग्वालियर जिले चिनौर के केरुआ और पिछोर के करई गांव में खेत में भीषण आग लगी और खेतों तक पहुंच गई. घर के बाहर खड़े वाहनों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.आग लगने से लाखों के नुकसान की संभावना है. स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग पर काबू करने में जुटे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अगर डॉक्टरों की लिखी दवा पूरी नहीं खाई तो फैल सकता है ये जानलेवा फंगस, सिम्स मेडिकल कॉलेज में हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

5 से 6 घंटे का लंबा वक्त लग गया

शिवपुरी में ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि इसे नियंत्रण करने में कम से कम 5 से 6 घंटे का लंबा वक्त लग गया.
 खेतों में आग लगने का यह मामला कोलारस ग्राम खैराई गांव से शुरू होकर दूसरे गांव तक पहुंचने के रूप में सामने आया है.एक गांव से दूसरे गांव  खेतों के रास्ते पहुंची. इस आग ने भारी तबाही मचाई है. इस दौरान खुरई गांव के रामकृष्ण धाकड़ वीरू धाकड़ महेंद्र प्रजापति के यहां लगी आग की चपेट में आकर खेतों में रखा हुआ भूसा जलकर पूरी तरह राख हो गया.

इस संबंध में बताया गया है कि प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों के नुकसान का जायजा लेना शुरू कर दिया. शनिवार को लगी इस आग की चपेट में कई गांव कई खेत और किसानों के घर आंगन शामिल बताए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, जानिए क्या दिशा निर्देश जारी किए गए ?