Drug Smuggling: बिना नंबर वाली Vitara ब्रेजा कार में 191 किलो नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे ड्रग तस्कर...

Smugglers Carrying Drugs In Vitara Brezza Car: नीमच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 191 डोडा चूरा बरामद किया.आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली विटारा ब्रेजा में अवैध डोडा चूरा लेकर जा रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drug Smugglers Caught Carrying Drugs In Vitara Brezza Car

Durg Summgler Arrested:  मध्य प्रदेश में युवाओं तक ड्रग पहुंचाने के लिए ड्रग तस्कर लगातार अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं. गुरुवार को दो ड्रग तस्कर को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो बिना नंबर वाली प्लेट के लग्जरी कार विटारा ब्रेजा से जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की कार से 191 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 191 डोडा चूरा बरामद किया. आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली विटारा ब्रेजा में अवैध डोडा चूरा लेकर जा रहे थे. 

मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार

मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने सफेद ब्रेजा कार से बरामद किया 191 Kg डोडाचूरा

दरअसल, जिले के जावद थाना क्षेत्र की नायगांव पुलिस चौकी ने एक मुखबिर से सूचना मिली थी एक बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार से ड्रग तस्कर 191 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा लेकर कर जा रहे थे. पुलिस ने सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विटारा ब्रेजा कार से जा रहे ड्रग तस्करों को दबोच लिया और उनकी कार से 191 किलो ड्रग जब्त कर लिया.

अवैध ड्रग के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान के हैं

नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे की नाकेबंदी कर पुलिस ने दोनों तस्करों को दबोच लिया

रिपोर्ट के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए नायगांव पुलिस ने गुरुवार सुबह नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर नयागांव रेलवे फाटक की नाकाबंदी कर दी. पुलिस को बिना नंबर वाली विटारा ब्रेजा कार से दो लाेग आते दिखे तो उन्हें दबोच लिया. कार से 11 काले प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Indian Coins: हो जाएं सावधान! अगर आप भी एक या दो रुपए के सिक्के लेने से करते हैं इंकार?

नीमच पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार विटारा ब्रेजा से बरामद किए डोडा चूरा की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. 

गिरफ्तार दोनों ड्रग तस्करों की हुई शिनाख्त, दोनों आरोपी राजस्थान के निकले

191 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग तस्करों की शिनाख्त क्रमशः 27 वर्षीय कार चालक किशनलाल और 25 वर्षीय उसके साथी शिवलाल उर्फ सत्यनारायण के रूप में हुई है. किशनलाल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गुरजनिया गांव का रहने वाला है, जबकि शिवलाल भी चित्तौड़गढ़ जिले के दड़वा गांव का निवासी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-NDTV Impact: चीता और 4 शावकों को पानी पिलाने वाले युवक को वापस मिली नौकरी...झुकना पड़ा वन विभाग को