तुझे पूरी तरह खत्म करूंगी! रोहिणी की चंद्रशेखर आजाद को धमकी, कहा- अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे, इंडिया आ रही

Dr Rohini Ghavari vs Chandrashekhar Azad: एक बार फिर घावरी ने चंद्रशेखर को टारगेट करते हुए. सोशल मीडिया पोस्ट की हैं. जिसमें डॉक्टर घावरी ने सांसद को सीधे तौर चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohini Ghavari vs Chandrashekhar Azad: तुझे पूरी तरह खत्म करूंगी! रोहिणी की चंद्रशेखर आजाद को धमकी

Dr Rohini Ghavari vs Chandrashekhar Azad: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और डॉक्टर रोहिणी घावरी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर घावरी ने चंद्रशेखर को टारगेट करते हुए. सोशल मीडिया पोस्ट की हैं. जिसमें डॉक्टर घावरी ने सांसद को सीधे तौर चेतावनी दी है. एक पोस्ट में घावरी ने लिखा है कि "धोखेबाज़ एहसान फ़रामोश आदमी. जिन माँ बाप ने इतना प्यार सम्मान दिया जिस माँ के हाथ की रोटी खायी तूने अब उनको जेल भेजने की धमकी दे रहा है. तेरी दुश्मन थी नहीं लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूँ अब तुझे पूरी तरह से ख़त्म करूँगी तू देख बस अब. जब बात माँ बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते है. आ रही हूँ इंडिया वापस तू wait कर मेरा अब."

अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे : घवारी

एक अन्य पोस्ट में घावरी ने लिखा है कि "मेरे मम्मी पापा मेरे भगवान है उन्हें थोड़ी भी तकलीफ़ पहुँचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताक़त दिखाऊँगी. मैं तुझे समझा, अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे. तेरी लड़ाई मुझ से है ना मुझ से लड़ पूरे देश में मेरे ख़िलाफ़ FIR करा मेरी हत्या करा दे जो करना है कर पर मेरे परिवार को बीच में मत ला समझा आज उनकी ख़ुशी उनके अच्छे जीवन के लिए मैं यहाँ कमा रही हूँ उनसे दूर हूँ मेरे परिवार ने बहुत दुख देखे है तेरे जैसे दलाली के पैसे पर नहीं पलते हम. मैंने हमेशा तेरे माँ बाप का सम्मान किया है आज तक उन्हें कुछ नहीं कहा तो तू भी इस बात का ध्यान रख."

यह भी पढ़ें : New Labour Code: नए लेबर कानून गिग वर्कर्स और महिलाओं को बनाएंगे सशक्त, छुट्‌टी से वेतन तक जानिए सबकुछ

Advertisement

यह भी पढ़ें : SIR अब BLO के लिए जानलेवा बन चुका है; मंडीदीप में मौत, भोपाल में इलाज जारी, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : Tansen Samman Samaroh : पं राजा काले और पं तरुण भट्टाचार्य को राष्ट्रीय तानसेन सम्मान देने का ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: मंजीत घोसी की गिरफ्तारी; कांग्रेस नेताओं ने बताया बदले की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला