Father Son Death: बेटे को पहले पटक-पटक कर मार डाला, फिर खुद सूली पर चढ़ गया पिता

Son and Father Dead Body :एक घर में मिली पिता और पुत्र की लाश की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस जब घर पहुंची तो नजारा वीभत्स था. बिजली की तार से कसे सूली से लटकती पिता की लाश को उतारा गया. वहीं, 6 वर्षीय मासूम की लाश फर्श पर पड़ी मिली, जिसके आसपास खून बिखरा पड़ा था.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Father committed suicide after killing son

Father Killed Son: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को पिता-पुत्र की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया. पिता ने पहले बेटे को पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर इसके बाद हत्यारोपी पिता खुद सूली पर चढ़ गया. दोनों पिता- पुत्र की लाश को बरामद कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

एक घर में मिली पिता और पुत्र की लाश की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस जब घर पहुंची तो नजारा वीभत्स था. बिजली की तार से कसे सूली से लटकती पिता की लाश को उतारा गया. वहीं, 6 वर्षीय मासूम की लाश फर्श पर पड़ी मिली, जिसके आसपास खून बिखरा पड़ा था.   

Viral News: थाने में घुसी 3 लड़कियां, पहले दी गंदी-गंदी गालियां, फिर कांस्टेबल को जड़ दिया थप्पड़

6 वर्षीय इकलौते बेटे मारने के बाद फांसी के फंदे से झूल गया पिता

मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडरा का है, जहां बलियारा में रहने वाले एक युवक ने रविवार को 6 वर्षीय अपने इकलौते बेटे को पटक कर मार डाला और फिर फांसी के फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. पिता-पुत्र की मौत की सूचना पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी अर्जुनी पुलिस भी घर का नजरा देखकर हुई हैरान

पिता के हाथों जान गंवाने वाले बेटे का नाम अयांश साहू बताया जा रहा है, जबकि आत्महत्या करने वाले पिता की शिनाख्त गोपेश्वर साहू के रूप में हुई है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी अर्जुनी पुलिस भी माजरा देखकर हैरान है कि खुदकुशी करने वाले युवक ने ऐसा क्यों किया?

MP Sports In Trouble: मध्य प्रदेश की तीन और स्पोर्ट्स अकादमियों पर मंडराया बंद होने का खतरा, जल्द गिर सकती है गाज 

रामनवमी के दिन रविवार देर रात को अपने 6 वर्षीय इकलौते बेटे को पटक कर मारने के बाद पिता फांसी के फंदे पर लटक गया, जिससे दोनों पिता-पुत्र एक ही दिन इस दुनिया से विदा हो गए. पिता-पुत्र की मौत की जांच में जुटी पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की पड़ताल कर रही है.

जांच के बाद ही हत्या और खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा

घटना रामनवमी के दिन की बताई जा रही है. शनिवार देर रात घटित हुई घटना की पड़ताल में जुटी अर्जुनी पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या और खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस के मुताबिक फिलहाल पिता गोपेश्वर साहू की खुदकुशी और पुत्र अयांश साहू की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

नशे की लत का शिकार मृतक गोपेश्वर साहू को पत्नी की चरित्र पर थी शंका

बताया जा रहा है कि पूर्व में चॉइस सेंटर का कार्य करने वाला मृतक गोपेश्वर साहू नशे की लत का शिकार था, जिससे उसका अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था. घऱ का खर्च उसकी पत्नी मजदूरी करके चलाती थी. घटना के पीछे पत्नी की चरित्र शंका होने का भी मामला सामने आया है, जिससे मृतक ने बेटे की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली होगी.

ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी

Advertisement