गोविंद की हत्या का पांच साल बाद खुलासा, भतीजा निकला कातिल, पुलिस से बोला- शव गटर में छिपा दिया था

Datia Murder Mystery Solved After 5 Years: आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Datia Murder Mystery Solved: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र से पांच साल पुराने हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. घूंघसी गांव के रहने वाले 20 साल के गोविंद रावत की हत्या उसके ही भतीजे ने की थी. पांच साल पहले भतीजा हनुमंत रावत अपने चाचा गोविंद को नौकरी दिलाने के बहाने इंदौर लेकर गया था. इसके बाद से गोविंद का कोई पता नहीं चला. परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन न तो गोविंद लौटा और न ही हनुमंत गांव आया.

गोविंद की मां कमला रावत ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत बड़ौनी थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने जांच की और विभिन्न स्थानों पर सुराग तलाशे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि हनुमंत रावत इंदौर में रह रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हनुमंत टूट गया.

इस दौरान उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. हनुमंत ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले उसने अपने चाचा गोविंद की हत्या कर शव को गटर में छिपा दिया था. आरोपी हनुमंत रावत के खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया था. 

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

 ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया‌! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब