Crime News: 12 गांव की पंचायत के बाद वापस ले गए ससुराल वाले, फिर दी ऐसी सजा कि पुलिस ने महिला को छुड़ाया

MP News: पीड़िता का कहना है कि जब मेरी माँ की मुझसे बात नहीं हो पाई तो उन्होंने डायल 100 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. मुझे मुक्त कराया. मेरे बयान भी लिए, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की. वह आंतरी थाने भी गयी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात तक नहीं सुनी. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसपी ऑफिस (SP Office Gwalior) पहुंची एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना की रोंगटे खड़े करने वाली दास्तान सुनाई है. उसने कहा कि उसका जेठ शुरू से ही उस पर गलत निगाह रखता है. उसने जबरन दुष्कृत्य (Rape) का प्रयास भी किया जब उसने विरोध किया तो उसे कमरे में बंद करके पीटा गया. उसकी मां ने डायल हंड्रेड (Dial 100) पर कॉल कर पुलिस (Police) को बुलाया. पुलिस ने उसे छुड़ाया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की. अब भयभीत युवती अपने बेटे के साथ अपनी ननद के यहां रह रही है.

कहां का है मामला?

मामला ग्राम कल्याणी थाना आंतरी का है. महिला ने बताया कि इसकी शादी 12 साल पहले हासिम खां से हुई थी. उसका एक बेटा भी है. पीड़िता का कहना है कि उसका पति शक करता है और उसका जेठ शुरू से ही उस पर गलत निगाह रखता था. जब उसने यह बात उसे बताई तो उसने उल्टे उसे ही पीटा और लगातार प्रताड़ित किया. सास भी जेठ का पक्ष लेती रही. इसके बाद सभी ने उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसके बाद वह पति का घर छोड़कर अपने तीन साल के बेटे को साथ लेकर चली आयी और अपनी ननद के घर आकर ग्वालियर रहने लगी.

Advertisement

12 गांव की पंचायतें बुलाई गईं

पीड़िता का कहना है कि बीते 26 जून को लखमीपुर कब्रिस्तान के पास उसके ससुराल वालों ने समाज के 12 गांव की पंचायत बुलाई  थी. पंचायत में हुई बातचीत के बाद उसके पति उसे लेकर ग्राम कल्याणी लेकर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचते ही उनका रूप फिर बदल गया. उसके बाद जेठों ने उसे बुरी तरह पीटा. उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ. फिर ट्रैक्टर से बांध दिया. उसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया.

Advertisement
पीड़िता का कहना है कि जब मेरी माँ की मुझसे बात नहीं हो पाई तो उन्होंने डायल 100 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. मुझे मुक्त कराया. मेरे बयान भी लिए, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की. वह आंतरी थाने भी गयी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात तक नहीं सुनी. 

अब पुलिस का क्या कहना है?

महिला आज एसपी ऑफिस पहुंची और अफसरों को अपनी आपबीती सुनाई. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि वे मामले की जांच करा रहे हैं और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NDTV Ground Report: शिवपुरी में 376 में से 54 स्कूल जर्जर, यहां 7 साल से है इंतजार, क्या कर रही है सरकार

यह भी पढ़ें : Indore News: रास्ता बंद कर बना दी विवादों की खाई, फिर हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई... मिलकर हुई जनसुनवाई

यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान

यह भी पढ़ें : Poshan Tracker App: डाटा में गड़बड़ी का आरोप, नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

Topics mentioned in this article