होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे

Crime : घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे

Holi 2025 : मध्य प्रदेश के जबलपुर से होली के दिन कुछ लोगों को रंग लगाने से मना करना एक आदमी के लिए महंगा पड़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, घटना ज़िले के घमापुर थाना में धुरेड़ी की है. जहां बीच रात सफाई को ले कर हुआ विवाद एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. बताया जा रहा है कि सिद्ध बाबा के पास मजदूरी करने वाला रामगोपाल कुशवाहा शख्स अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे. इस दौरान मोहल्ले के पांच युवक - नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पियूष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे और क्रिश राजपूत, वहां आए और मिट्टी व रंग फेंकने लगे. रामगोपाल ने उन्हें वहां गंदगी करने से मना किया और चौराहे पर जाने को कहा.

रामगोपाल के भाई पर भी हमला

इस पर आरोपी युवक गाली-गलौज करने लगे. जब रामगोपाल ने गाली देने से रोका, तो नीतेश अहिरवार ने गुस्से में आकर अपनी जेब से चाकू निकालकर रामगोपाल की जांघ पर वार कर दिया. बीच-बचाव करने आए रामगोपाल के भाई दशरथ कुशवाहा पर भी पत्थरों से हमला किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रमजान में इफ्तारी के समय पीएं ये ड्रिंक्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है... और उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रमजान में भी इन 7 लोगों की दुआएं नहीं होती है कुबूल, कौन हैं वे बदकिस्मत

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

Topics mentioned in this article