विज्ञापन

MP RTO Scam: सुप्रीम कोर्ट में गूंजेगा एमपी परिवहन घोटाला, लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद के तबादले के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा फैसला

Lokayukta Raid in Bhopal: परिवहन घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी मामले की जांच कर रहे लोकायुक्त के DG जयदीप प्रसाद के तबादले से नाराज है. कांग्रेस इसे पूरे मामले को लीपापोती करने की साजिश करार दे रही है. 

MP RTO Scam: सुप्रीम कोर्ट में गूंजेगा एमपी परिवहन घोटाला, लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद के तबादले के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा फैसला

Saurabh Sharma Case: भोपाल आरटीओ (Bhopal RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके गिरोह की ओर से किए गए गोरखधंधे का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) लगातार सदन से सड़क तक भाजपा सरकार (BJP Government) को घेर रही है. इस मुद्दे को लेकर लोकायुक्त (Loka Yukta) और आयकर से शिकायत के बाद कांग्रेस अब इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ले जाने की तैयारी में है.

परिवहन घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को कहा कि हम परिवहन घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने सरकार से पूछा है कि लोकायुक्त के DG जयदीप प्रसाद का तबादला क्यों किया गया, जो सौरभ शर्मा मामले को लेकर जांच कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में लीपापोती की जा रही है, क्योंकि, जांच एजेंसियों पर सरकार का दबाव है. इसलिए, कांग्रेस विधायक दल ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.

पटवारी ने लोकायुक्त डीजी पर भी साधा निशाना

हालांकि, इसके उलट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को भी कटघरे में खड़ा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को हटाए जाने और आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर कहा कि जयदीप प्रसाद दूध के धुले नहीं हैं. दूध के धूले होते तो लेकर आते डायरी को सामने लेकर आते.

'अपनी वर्दी की कीमत ही नहीं जानते पुलिस वाले'

वहीं, पुलिस अफसरों के तबादले पर पटवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी इधर-उधर होते हैं, तो वो अपनी वर्दी की कीमत ही नहीं जानते हैं. सरकार के नौकर की तरह हो गए हैं, कोई गरिमा नहीं रह गई. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकायुक्त की टीम ने सौरभ को समझा कर केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश किया. उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन सरकार पलटेगी सभी जेल के अंदर होंगे.

यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी

गौरतलब है कि आरटीओ के पूर्व आरक्ष सौरभ शर्मा और उनके साथियों की कथित कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद यह मामला पूरे की सुर्खियों में आ गया था. इसके बाद इस मामले में लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी है. हालांकि, किसी भी जांच एजेंसी अब तक यह साबित नहीं कर पाई कि ये पैसा और सोना सौरभ शर्मा का ही था. 

यह भी पढ़ें- President Murmu: छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मु, CM साय ने कहा- भगवान राम की ननिहाल में स्वागत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close