अश्लील वीडियो बनाकर गंदे काम के लिए करता था ब्लैकमेल, अनस शेख के चंगुल से छूटी पीड़िता का बड़ा खुलासा

Sexual Molestation: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श पैलेस में कुछ दिनों पूर्व एक मुस्लिम युवक और युवती को पुलिस ने हिंदू युवती को ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पकड़कर जेल भेजा था, जिन्हें हिंदू संगठनों ने एक होटल में पहुंचकर आपत्तिजनक सामग्री के साथ आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LOVE JIHAD VICTIM BIG REVEALATION WHO RESCUED BY HINDU ORGANIZATION IN CHHATARPUR, MP

Love Jihad Victim Big Revealtion: छतरपुर जिले में लव जिहाद मामले में गिरफ्तार आरोपी अनस शेख को लेकर पीड़िता ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है. पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी वीडियो कॉल के जरिए हिंदू लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर फंसाता है और फिर उन्हें गंदे काम करने के लिए ब्लैकमेल करता है.

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श पैलेस में कुछ दिनों पूर्व एक मुस्लिम युवक और युवती को पुलिस ने हिंदू युवती को ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पकड़कर जेल भेजा था, जिन्हें हिंदू संगठनों ने एक होटल में पहुंचकर आपत्तिजनक सामग्री के साथ आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा था.

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

हिंद संगठनों ने अनस शेख को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया था

गौरतलब है आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर हिंद संगठनों ने अनस शेख को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. अब इस मामले में पीड़िता का सामने आया है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि गिरफ्तार आरोपी उसकी महिला सहयोगी उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेलिंग कर रहे थे. 

अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर पैसे की भी मांग करता था आरोपी

पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके मोबाइल में मौजूद उसके अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर पैसे की मांग करता था और उसका शारीरिक शोषण करता था. उसने यह भी बताया कि आरोपी अनस उसे काले जादू के जरिए वश में करने को कोशिश की और धर्म परिवर्तन के लिए भी दवाब बनाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-पीने से रोका तो शराबी पति ने खाया सल्फास, पुख्ता करने के लिए पत्नी ने भी खा लिया जहर, अब अस्पताल में जद्दोजहद!

पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनस शेख ने कई लड़कियों को ऐसे ब्लैकमेल कर चुका है.पीड़िता ने बताया कि आरोपी वीडियो कॉल करके लड़कियों का अश्लील वीडियो बना लेता था और फिर लड़कियों को गंदे काम करने के लिए ब्लैकमेलिंग करता था.

लव जिहाद मामले में जेल भेजे गए युवक-युवती, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि, मैंने साहस दिखाकर हिंदू संगठनों से सहायता मांगी और उन्होंने होटल में पहुंचकर आरोपी अनस शेख और उसकी सहयोगी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में गिरफ्तार युवक और युवती को सिविल लाइन पुलिस ने जेल भेज चुकी है और पूरे मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Banana Farmers: खून के आंसू रोने को मजबूर हुए किसान, अपने ही हाथों उखाड़कर फेंक रहे केले की फसल !