Husband Dead Body: बुरहानपुर जिले में अब 'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में एक निर्दोष की बलि चढ़ गई. बुधवार को जिले में एक खेत से एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसके बाद वफा, जफा और जुर्म का एक नया चैप्टर खुला, जिसमें सब कुछ स्याह नजर आया. बुरहानपुर में खुले जुर्म के इस नए चैप्टर ने यूपी के मेरठ की घटना को जह्न में ताजा कर दिया.
Viral Video: मदद के लिए सड़क पर चीखता-चिल्लाता रहा युवक, गुजरते किसी राहगीर की नहीं जागी इंसानियत!
मेरठ में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से की थी पति सौरभ की हत्या
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्कान नामक एक पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ शर्मा की निर्मम हत्या कर दी थी, फिर उसकी लाश के 15 टुकड़े क नीले ड्रम में सीमेंट से चुनवा दिया था. मृतक की लाश ड्रम से बरामद होने के बाद मुस्कान और उसके लवर सौरभ शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों की मदद से की पति की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के शाहपुर नगर परिषद निवासी नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों की मदद से अपने पति की हत्या करने के बाद घर छोड़कर इलाक से फरार हो गए. वारदात का खुलासा 13 अप्रैल को हुआ जब इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के बगल में एक खेत में मृतक की लाश बरामद हुई है.
Baby Elephant Viral Video: और नन्हे हाथी ने जीत ली जंग, तीन फिट गहरे गड्ढे में गिर गया था जम्बो
4 महीने पहले हुई थी मृतक राहुल पांडे की शादी, परिजनों ने की लाश की शिनाख्त
मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन पांडे के रूप में हुई. मृतक की शिनाख्त करने वाले परिजनों ने बताया कि मृतक की 4 महीने पहले शादी हुई थी और वह पत्नी के साथ ससुराल में किसी बीमार देखने निकला था. पुलिस ने खेत में उसका शव देखकर हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पत्नी की खोज खबर शुरू हई.
बुरहानपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
पत्नी ने प्रेमी व उसके साथियों की मदद से रची थी पति की हत्या का साजिश
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते हत्यारोपी पत्नी ने पति मृतक राहुल पांडे को अपने प्रेमी व उसके दो साथियों की मदद से हत्या करवाने की साजिश रची और हत्या के बाद पति की लाश को इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर एक खेत में फिंकवा दिया.
Income Tax Notice: हल्के सिंह को विभाग ने भेजा 94 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नोटिस, दो साल से खाक छान रहा किसान
हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए SP बुरहानपुर नेे टीम का गठन किया
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया युवक का शव मिलने के बाद मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया टीम ने मृतक की पत्नी का प्रोफाइल की जांच की, तो पता चला पत्नी का युवराज नामक किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. शक के आधार पर युवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसने अपराध कुबूल लिया.
बीयर की बोतल से 36 बार वार कर हत्यारों ने पति को मौत के घाट उतारा
हत्यारोपी पत्नी ने बताया कि वारदात के दिन पति के साथ बाजार गई और साथ ढाबे पर खाना खाया, उसके बाद आईटीआई कॉलेज के पास चप्पल गिरने का बहाना कर उसने पति को रोका, जहां पहले से मौजूद उसके प्रेमी के दो साथी मृतक राहुल पांडे को पकडकर खेत में ले गए और बीयर की बोतल से उसके शरीर पर 36 बार वार कर उसकी हत्या कर दी.
Indefinite Strike: जल्द निपटा लें सारे काम, क्योंकि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं 32,000 स्वास्थ्यकर्मी
मर्डर के बाद वीडियो कॉल करके पत्नी ने प्रेमी को दिखाया मृत पति की लाश
पति की हत्या के बाद वीडियो कॉल करके अपने प्रेमी युवराज को मृत पति का शव दिखाया, फिर सभी वहां से फरार हो गई. हत्यारोपी पत्नी ने पुलिस को आगे बताया कि उसके पति की हत्या में शामिल उसके प्रेमी को दोनों साथी पहले इटारसी गए, फिर उसके बाद उज्जैन चले गए. इस दौरान आरोपी पत्नी का प्रेमी युवराज हत्यारे दोस्तों के साथ संपर्क में रहा था.
ये भी पढ़ें-भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?