खौफनाक! संबंध बनाकर प्रेमिका को मारा, घर में दफनाकर रोज शव के ऊपर सोता था आरोपी; हिरासत में लिया तो पुलिस भी खा गई गच्चा

Niwari Hindi News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने घर में दफना दिया. आरोपी रतिराम राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका रोहणी से शादी नहीं करना चाहता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में अवैध संबंधों के चलते हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव अपने ही घर में दफना दिया. फिर आरोपी उस जगह खटिया डालकर सोता था. अचानक युवती के गायब होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती का गांव के ही शादीशुदा शख्स रतिराम राजपूत से प्रेम संबंध है. युवती की शादी हो चुकी थी, फिर भी वह रतिराम से मिलती-जुलती रहती थी.

सांकेतिक तस्वीर.

शक के आधार पर पुलिस ने रतिराम को हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी सच्चाई बता दी. पुलिस अभिरक्षा के दौरान आरोपी चकरपुर चौकी में बंद था, तभी आरोपी शौच करने के बहाने चौकी से फरार हो गया. अब पूरा पुलिस महकमा फरार आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से खुदाई कर मृतका का शव बरामद कर लिया है.

शादी करने का बना रही थी दबाव

दरअसल, मामला निवाड़ी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव है, जहां आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसका रोहणी राजपूत से प्रेम-प्रसंग था. युवती की शादी भी हो गई थी, फिर भी दोनों छिपकर मिला करते थे, लेकिन बीते कई दिन से रोहणी अपने प्रेमी रतिराम पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. वह रतिराम के लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार थी. वहीं, पहले से शादीशुदा रतिराम इसके लिए तैयार नहीं थी.

शारीरिक संबंध बनाने के बाद घोंट दिया गला

इसी दबाव के चलते रतिराम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया और 2 अक्टूबर की रात उसने रोहणी को अपने गांव के एक घर में मिलने बुलाया, जहां पहले दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद रतिराम ने गला घोंट कर रोहिणी की हत्या कर दी. फिर रतिराम ने अपने दोस्तों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह के साथ मिलकर घर के कच्चे फर्श पर गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया.

Advertisement

उसके बाद आरोपी ने फर्श को मिट्टी और गोबर से अच्छे से लीप दिया और उस पर खाट डालकर आराम से दो दिनों तक सोता रहा. फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उसने पूरी कहानी बता दी.

दो पुलिसकर्मी निलंबित

आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस अब फरार आरोपी और हत्या में शामिल उसके दोस्तों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को अपने घर में दफना दिया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच जब आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चकरपुर चौकी में बंद था, तभी आरोपी शौच करने के बहाने चौकी से फरार हो गया.