Indore News: अनवर कादरी का पता बताने वाले को दो लाख का ईनाम; BJP पार्षद ने क्यों किया ऐसा ऐलान ?

MP News: फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का पता बताने वाले को मनीष शर्मा मामा ने दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने महापौर से अपील की है कि कादरी के अवैध निर्माणों का पता लगाकर उन्हें जमींदोज किया जाए. लव-जिहाद के लिए वित्तीय सहयोग देने के आरोपित कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर पुलिस ने इनाम राशि बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore News: अनवर कादरी का पता बताने वाले को दो लाख का ईनाम; BJP पार्षद ने क्यों किया ऐसा ऐलान

Indore News: इंदौर में कथित लव जिहाद फंडिंग के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत' पर अब निजी तौर पर भी ईनाम घोषित कर दिया गया है. बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ‘मामा' ने घोषणा की है कि अनवर कादरी का पता बताने वाले को 2 लाख रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा. पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत के खिलाफ आरोप है कि उसने कथित तौर पर लव जिहाद के लिए फंडिंग की, जिसकी पुष्टि इंदौर के बांणगंगा थाने में दर्ज मामले में हुई है. पुलिस के अनुसार इस केस में पकड़े गए दो युवकों के बयान में कादरी का नाम सामने आया था. इन बयानों में फंडिंग के लेन-देन और नेटवर्क की जानकारी भी दी गई थी. इस मामले में अनवर कादरी पिछले डेढ़ महीने से फरार है.

बीजेपी पार्षद की अपील

फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का पता बताने वाले को मनीष शर्मा मामा ने दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने महापौर से अपील की है कि कादरी के अवैध निर्माणों का पता लगाकर उन्हें जमींदोज किया जाए. लव-जिहाद के लिए कथित तौर पर वित्तीय सहयोग देने के आरोपित कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर पुलिस ने इनाम राशि बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी है. कोर्ट ने भी को उसे भगोड़ा घोषित किया है. पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए 20 हजार रुपये का सरकारी इनाम पहले ही घोषित कर रखा है, वहीं अब 40 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. 

Advertisement
बीजेपी पार्षद की ओर से अलग से ईनाम घोषित करने के बाद कादरी की गिरफ्तारी की संभावना तेज मानी जा रही है. मामा ने कहा कि यह मामला केवल कानून व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा से भी जुड़ा है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अनवर कादरी की लोकेशन या गतिविधियों की पुख्ता जानकारी तुरंत पुलिस या उन्हें दें, ताकि इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर आरोप है कि उन्होंने साहिल और अल्ताफ नामक दो युवकों को 3 लाख दिए थे, ताकि वे हिंदू लड़कियों से शादी करें, उन्हें फंसा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रभावित करें और देह व्यापार में धकेलें. पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Indian Railways: 25 हजार से बढ़कर 1 लाख टिकट प्रति मिनट टिकट बुकिंग! ट्रेन रिजर्वेशन सिस्टम हो रहा अपग्रेड

Advertisement

यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

यह भी पढ़ें : Rare Earth Material: आचारपुरा में रेयर अर्थ व टाइटेनियम थीम पार्क; MP बनेगा रेयर अर्थ मटेरियल हब