भोपाल में बड़ा सड़क हादसा,ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, एक छात्र की मौत, दो गंभीर घायल

Bhopal Road Accident : भोपाल में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है. बस के परखच्चे उड़ गए हैं. एक छात्र की मौत हो गई. वहीं, दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. बस में कुल 55 स्टूडेंट्स सवार थे. सभी घायलों का इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल में कॉलेज बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, कई स्टूडेंट्स घायल. अस्पताल में किया गया भर्ती.

Bus and Truck Collision In Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है. खजूरी सड़क इलाके स्थित बायपास पर बस में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है. हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई. वहीं, दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. पिछला हिस्सा बेहद ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को भैंसाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया है. टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि, दोपहर दो बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे. तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के चालक ने टक्कर मार दी है.

29 स्टूडेंट्स को आई चोट

Advertisement

इससे बिरसिंहपुर पाली निवासी छात्र विनीत साहू की मौत हो गई है. छात्र विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है. 29 स्टूडेंट्स को साधारण चोट लगना अब तक साफ हुआ है. 13 लोग सुरक्षित हैं, वैधानिक कार्रवाई और घायलों के उपचार  जारी है. दोनों वाहनों, बस एवं ट्रक को थाना खजूरी सड़क ले जाया गया. ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

घटना स्थल पर मची चीख-पुकार

भौंरी में रहने वाले हितेश राठौर ने बताया कि मैं काम पर था. दोपहर में अचानक कॉल आया. गांव में एक कॉलेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है. दर्जनों बच्चे बस में फंसे हैं. मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और बच्चों को निकलवाने में मदद की. कई बच्चों की हालत बेहद खराब है, किसी के हाथ तो किसी के पांव टूटे थे. कई बच्चों के सिर में गंभीर चोट दिख रही थी. कुछ के हाथ पांव में कट के निशान भी देखे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं हुईं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार

आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड था. बस अपने रास्ते मध्यम गति से चल रही थी. तभी पीछे से ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर मारने के बाद चालक ने बस को कई मीटर तक घसीट दिया था. हादसे के तत्काल बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला. सभी छात्रों को दो अलग-अलग अस्पताल में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- कांकेर के इस गांव में छुपा 'स्वर्ग' ! यहाँ बम्बू राफ्टिंग का मजा लेकर आप भूल जाएंगे हिमाचल और केरला

Topics mentioned in this article