सड़क दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत, परिवार की मदद के लिए आए फरिश्ते, देकर गए 5 लाख का चेक

5 Lakh Cheque To Family: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका मान्या जैन के परिवार की मदद के लिए जिले के एक समाजसेवी राजेश शर्मा फरिश्ते की तरह आए और शिक्षिका की असामयिक मौत से असहाय गरीब परिवार को गुजारे के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपकर एक बड़ा उदाहरण पेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teacher deceased family received 5 lakh from social worker

Teacher Death In Road Accident: भिंड जिले में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार के भरण-पोषण के लिए इकलौती कमाने वाली शिक्षिका की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कहते हैं मदद भगवान भेजते हैं और कुछ ऐसा शिक्षिका की मौत से असहाय हो चुके उसके परिवार के साथ भी हुआ, जब घर पहुंचे एक समाजसेवी ने परिवार को 5 लाख रुपए का चेक सौंपा.

बलात्कार पीड़िता ने अपने ही बाप पर लगा दिया घिनौना आरोप, असली मुजरिम की गिरफ्तारी पर खुला गंदे खेल का राज

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका मान्या जैन के परिवार की मदद के लिए जिले के एक समाजसेवी राजेश शर्मा फरिश्ते की तरह आए और शिक्षिका की असामयिक मौत से असहाय गरीब परिवार को गुजारे के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपकर एक बड़ा उदाहरण पेश किया.

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले समाजसेवी की खूब हो रही है प्रशंसा

भिंड समाजसेवी राजेश शर्मा गरीब परिवारों की मदद को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. शिक्षिका के परिवार की मदद के लिए आगे आए राजेश शर्मा ने गत 25 फरवरी को हादसे के शिकार हुई शिक्षिका मान्या जैन के परिवारों को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा. परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले समाजसेवी के कदम की जिले में अब खूब प्रशंसा हो रही है. 

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर के बाद ई-रिक्शा में सवार शिक्षिका की हो गई थी मौत

रिपोर्ट के मुताबिक जिले की शास्त्री चौराहा के पास रहने वाली मृतक मान्या जैन सिटी सेंट्रल स्कूल में पढ़ाती थी. गत 25 फरवरी की सुबह मृतका घर से ई-रिक्शा में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन पुरानी गल्लामंडी के सामने जब वह ई रिक्शे से उतर रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर घायल हो गईं. 

समाजसेवी राजेश शर्मा समाजसेवियों को लेकर मृत शिक्षिका मान्या जैन के घर पहुंचे और परिवार को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा. मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी शर्मा ने कहा कि गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए.

शिक्षिका की मौत से द्रवित होकर समाजसेवी ने परिवार को आर्थिक मदद का मन बनाया

राहगीरों की मदद से घायल मान्या जैन को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर्स ने ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस से ग्वालियर जाते समय शिक्षिका मान्या जैन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिक्षिका की मौत से द्रवित होकर समाजसेवी राजेश शर्मा ने परिवार को आर्थिक मदद का मन बनाया.

Advertisement

लोगों से गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील किया

मृत शिक्षिका मान्या जैन के परिवार की मदद के लिए समाजसेवी राजेश शर्मा कुछ अन्य समाजसेवियों को लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिवार को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा. मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी राजेश शर्मा ने कहा कि गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा Men Vs Wild संघर्ष, कांकेर जिले में खतरे में आया इकोसिस्टम