विज्ञापन

थाने के अंदर महिला पुलिस कांस्टेबल को बाल खींचकर पटक दिया, SI से भी बदसलूकी, आरोपी युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज  

MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी थाने में तीन युवतियों ने जमकर बवाल मचाया. महिला एसआई से बदसलूकी की और कांस्टेबल के बाल को खींचकर पटक दिया. 

थाने के अंदर महिला पुलिस कांस्टेबल को बाल खींचकर पटक दिया, SI से भी बदसलूकी, आरोपी युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में थाने के अंदर तीन युवतियों ने मिलकर जमकर हंगामा किया. युवितयों ने थाने अंदर घुसकर महिला पुलिस से न केवल बदसलूकी की बल्कि एक महिला कांस्टेबल के बाल खींचकर उसे पटक दिया. महिला सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी हुई. मामला चंदेरी थाना का है. पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद तीनों आरोपी युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जमकर हुआ बवाल

अभी तक आपने महिलाओं को लाचार या प्रताड़ित होने की ही ज्यादा खबरें सुनी होंगी. लेकिन अशोकनगर जिले के चन्देरी पुलिस थाने में पहुंच तीन युवतियों ने थाने पहुंचकर महिला एसआई के साथ जमकर गाली-गलौच की और महिला आरक्षक के साथ थाने में ही मारपीट कर दी.

पुलिस ने तीनों महिलाओं पर हरिजन एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस घटना में महिला कांस्टेबल को चोट भी आई है. 

ये है मामला

मामला शनिवार रात का है. बताया जा रहा है कि युवतियों ने ललितपुर निवासी अजीत कुमार के साथ किला कोठी के पास मारपीट की . जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. जिसके बाद इनके द्वारा इसके साथ यहां भी मारपीट की गई और रोकने पर महिला एसआई को भी जमकर गाली-गलौच की गई.

ये भी पढ़ें "मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी..." मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो

आई चोट 

जब इनसे पूछताछ के लिए अंदर बैठाया गया तो महिला आरक्षक दीपिका कोरी के साथ इन युवतियों ने मारपीट कर दी और उसके बाल को खींचकर पटक दिया. एसआई के साथ भी हाथपाई हुई. इस घटना में कांस्टेबल और एसआई को चोट आई है.  महिला आरक्षक की शिकायत पर तीनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.  

ये भी पढ़ें कार की डिग्गी में मिला 6 साल की बच्ची का शव, आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close