Anurag kashyap Brahmin controversy : अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध; चस्पा किया पोस्टर

Anurag kashyap Brahmin controversy : 'मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा.... ' ये बयान सोशल मीडिया पर दिया था फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने, इसके बाद से अनुराग इतने बुरे फंसे की देश भर में उनको विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एमपी के गुना जिले में ब्राह्मण समाज ने पेशाब घर में उनका पोस्टर चस्पा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anurag kashyap Brahmin controversy : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर बुरी तरह घिरते हुए दिख रहे हैं. 'मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा.... ' इतना कहना उनको भारी मुश्किल में डाल दिया. दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने ये... विवादित बयान लिखा था. इसके बाद से ब्राह्मण समाज देशभर में उनके  निंदनीय बयान को लेकर एक जुट हो गया. अलग-अलग राज्यों में विरोध किया जा रहा है. रविवार को एमपी के गुना से भी अनुराग कश्यप के विरोध को लेकर तस्वीरें आई. समाज के लोगों ने उनका पोस्टर पेशाब घर में लगाकर नाराजगी जाहिर की. 

हालांकि, देश भर में जारी विरोध के बाद अनुराग ने अपने इंस्टा के अकाउंट पर इस मुद्दे पर माफी मांगी है... 

Advertisement
Advertisement

ऐसे जताया गया विरोध

गुना में आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को अनोखे तरीके से विरोध जताया. शहर में समाज के युवाओं ने विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर अनुराग कश्यप के पोस्टर चस्पा कर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने फिल्म निर्माता द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान की निंदा की.

Advertisement

समाज के लोगों ने चेतावनी दी

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अनुराग कश्यप ने अपने वक्तव्यों में ब्राह्मणों के प्रति जिस प्रकार की मानसिकता दिखाई है, वह न केवल समाज विशेष का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी आघात पहुंचाने वाला है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म निर्माता ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उनका विरोध और अधिक व्यापक और तीव्र रूप ले सकता है.

'ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा'

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि फिल्म जगत में बैठे कुछ लोगों द्वारा बार-बार सनातन संस्कृति और ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्मों के बहिष्कार की भी मांग की और आम जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों की फिल्मों को न देखें, जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं.

'अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा'

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और ऐसे बयानों पर रोक लगाने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि समाज का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसा विरोध जारी रहेगा जब तक अनुराग कश्यप अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते.

ये भी पढ़ें- गुना एसपी पर गिरी गाज, पद से हटाए गए SP संजीव कुमार, IPS अंकित सोनी को मिली नई जिम्मेदारी

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहर में चर्चा का माहौल है और लोग इसे ब्राह्मण समाज के आत्मसम्मान से जुड़ा मुद्दा बता रहे हैं. विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन इसके माध्यम से समाज ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी प्रकार के अपमान को चुपचाप नहीं सहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sandipani School : सांदीपनि विद्यालय के साथ करीब 295.69 करोड़ की नीमच को मिली सौगात, मेधावियों को CM ने बांटे लैपटॉप