MP Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौतन शैतान बन गई. सौतन क्यों शैतान बनी आपके जेहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा. तो बता दें, दिवाली के मौके पर पहले तो दो महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. एक ने दूसरी पर चाकू से सैकड़ों हमले किए, दोनों आपस में सौतन है. पति की शिकायत पर एक पत्नी गिरफ्तार. दूसरी गंभीर हालत में अस्पताल में. मामला रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा अंतर्गत सोहागी थाना के सोनौरी के चौरा गांव का. जहां दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से मार मार कर लहु लुहान कर दिया.
सोनौरी के चौरा गांव का है मामला
जहां एक और पूरा देश दीपावली की खुशियां मना रहा था, अपने घर में पूजा-पाठ कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके त्योंथर के, सोहागी थाना अंतर्गत सोनौरी के चौरा गांव में, एक महिला ने दूसरी महिला के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया. उसके शरीर में चाकू से सैकड़ों घाव कर दिए.
पति ने पहली पत्नी की बीमारी वजह से उठाया था ये कदम
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आपस में सौतन है. पति ने पहली पत्नी की बीमारी की वजह से लगभग डेढ़ साल पहले दूसरी शादी कर ली थी. तभी से दोनों के बीच लगातार विवाद रहता था. जो दीपावली की रात इतना ज्यादा बढ़ गया, पहले बात बातचीत से शुरू हुई. जो धीरे-धीरे गाली गलौज से बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गई.
महिला के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू आ गया था
इसी दौरान एक महिला के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू आ गया, जिससे उसने दूसरी महिला के शरीर पर सैकड़ों वार कर दिए. महिला पूरी तरीके से खून से लथपथ हो गई. पति ने तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची, और एक महिला को गिरफ्तार करके ले गई.
एसडीओपी उदित मिश्रा बोले...
वहीं, दूसरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया. एसडीओपी उदित मिश्रा के अनुसार रामबाबू वर्मा ने पुलिस के पास शिकायत की थी, उनकी दोनों पत्नियों आपस में झगड़ा करते हुए एक गंभीर रूप से घायल हो गई. रामबाबू का कहना था, लगभग डेढ़ साल पहले मैंने अपनी पहली पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से दूसरी शादी कर ली थी, उसी के बाद से दोनों के बीच में छोटी-छोटी बात पर विवाद होता रहता था.
ये भी पढ़ें- डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस को लेकर मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए क्या है मामला?
आरोपी महिला गिरफ्तार
दीपावली के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो बाद में गंभीर वारदात में बदल गया, पुलिस ने मामला दर्ज करके एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे को अस्पताल भेज दिया है. सुनिए एसडीओपी उदित मिश्रा क्या कुछ कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले मध्यप्रदेश में 91 लाख 'जनधन' खाते निष्क्रिय ! सरकार को करना होगा विचार