Viral Video: कहासुनी के बाद घेर कर टोल कर्मियों पर किया था हमला, अब एनकाउंटर में धरे गए

Firing At Umari Toll Plaza: दरअसल, बीते रविवार को ऊमरी टोल प्लाजा पर बदमाशों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया था. हथियारों से लैस होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने कर्मचारियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने कट्टे से फायर किया, जिसमें दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Goons Arrested who beaten Toll Plaza Employees

Police Encounter: भिंड जिले के ऊमरी टोल प्लाजा कर्मचारियों को लाठी-डंडे से मारने और बंदूक से फायर करने वाले बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में दबोच लिया है. शुक्रवार सुबह सिकाटा और बिलाव के बीच बीहड़ में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. करीब 5 बजे हुए मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में गोली लगी है, जबकि 6 अभी भी फरार है. घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

दरअसल, बीते रविवार को ऊमरी टोल प्लाजा पर बदमाशों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया था. हथियारों से लैस होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने कर्मचारियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने कट्टे से फायर किया, जिसमें दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.  
Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने टोल कर्मियों पर फायरिंग शुरू की

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शाम करीब सात बजे ऊमरी टोल प्लाजा पर तीन बाइक पर सवार होकर आए करीब 9 आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी रमेश यादव और बब्लू पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक कर्मचारी के पैर में गोली लगी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ ​था.

Advertisement

टोल प्लाजा कर्मियों पर हमले की की वजह थी टैक्स वसूली

टोल प्लाजा पर हमला करने की वजह टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बताई जा रही है. बताया जाता है बदमाशों ने टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने के बदले रविवार को उन पर हमला किया. टोल प्लाजा कर्मियों पर हमले का आरोपी अनुज राजावत अपने साथियों के साथ हमला बोला था.

Advertisement

Rape Accused Tehsildar: दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार पर एसपी ने घोषित किया 5000 इनाम, रेप पीड़िता बोली, हम देंगे 50,000

ऊमरी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने हमलावर बदमाशों की पहचान की. डीएसपी भिंड दीपक तोमर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द फरार 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मिली टिप के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया

आरोपी अनुज राजावत, साथी भोला गुर्जर और गजेंद्र भदौरिया तीनों आई-10 कार से बिलाव गांव से होकर बीहड़ के रास्ते बगियापुरा गांव जा रहे थे, पुलिस ने मिली टिप के आधार पर उनका पीछा किया. तभी सिकहाटा गाँव के जंगलों में बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हो गया और भोला गुर्जर ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी.

मुठभेड़ में भोला गुर्जर व अनुज राजावत को पैर में लगी गोली

आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में भोला गुर्जर और अनुज राजावत को गोली लग गई. गया, जबकि एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम