इवेंट कंपनी में हुई थी युवती कि आरोपी से दोस्ती, फिर घर में घुसकर किया गंदा काम, अब प्रेग्नेंट होने पर हुआ...

Rape Case : इवेंट कंपनी में काम करते-करते एक 24 साल की युवती को सरफराज खान से दोस्ती महंगी पड़ी. आरोपी ने पीड़िता के साथ घर में घुसकर रेप किया. मुंह खोलने पर मां को जान से मारने की धमकी दी. कुछ दिनों बाद पीड़िता बीमार होने पर अपनी जांच कराई तो पता चला वो प्रेग्नेंट. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेप केस मामले पर ग्वालियर पुलिस ने की कार्रवाई.

Gwalior Police Action On Rape Case :  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां इन दिनों अजमेर रेप कांड जैसी घटना सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ये खबर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं, ग्वालियर में भी एक रेप केस से जुड़ा मामला सामने आया है. इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, शुरूआती दौर में तो किसी को कुछ पता ही नहीं था. लेकिन जब पीड़िता गर्भवती हुई. मां के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया.

दरअसल, ग्वालियर में एक 24 वर्षीय युवती के साथ सरफराज खान द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. चंपारण बिहार के युवक ने उसके घर आकर जबरन संबंध बनाए, और पीड़िता को मां की हत्या की धमकी दी, जिस पर पीड़ित युवती खामोश रही. लेकिन हाल ही में उसे पता लगा कि वह एक महीने की गर्भवती है. तब पीड़िता ने मामले की शिकायत हजीरा थाना में की है, जिस पर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इवेंट मैनेजर है पीड़िता

 ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती इवेंट मैनेजर है. डेढ़ साल पहले वह उत्तर प्रदेश झांसी में एक इवेंट के लिए गई थी. वहां उसकी मुलाकात इवेंट कंपनी में काम करने वाले सरफराज खान निवासी चंपारण बिहार से हुई, जो कि अभी ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रह रहा है.

पहले दोनों नें कई इवेंट एक साथ किए थे

दोनों नें कई इवेंट एक साथ किए, तो घर पर आना-जाना भी शुरू हो गया. 21 मार्च 2025 को जब इवेंट मैनेजर घर पर अकेली थी, तभी सरफराज उनके घर पहुंचा, यहां वह कुछ देर बैठा और उसके बाद युवती के साथ जबरदस्ती सबंध बनाए. युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसकी मां की हत्या करने की धमकी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शराबी ड्राइवर ने बीच सड़क पर लहराई बारातियों से भरी गाड़ी फिर लगा दी छलांग, खाई में बस गिरने से 20 घायल

Advertisement

बदनामी के डर से इवेंट मैनेजर चुप रही

बदनामी के डर से इवेंट मैनेजर चुप रही और घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई. जांच कराई तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि वह गर्भवती है, और उसको एक से सवा माह का गर्भ है. इसका पता चलते ही हिम्मत जुटाकर अपनी मां के साथ हजीरा थाना पहुंची और शिकायत की है. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के हथियार तस्कर MP में हुए सक्रिय, 4 देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Topics mentioned in this article