Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में जाना चाहते हैं माता वैष्णों देवी के दरबार! IRCTC पर सकते हैं प्लानिंग

IRCTC Booking: मां दुर्गा (Maa Durga) की कृपा पाने के लिए लोग मां दुर्गा (Chaitra Navratri) के नौ रूपों की उपासना करते हैं और व्रत उपवास रखते हैं. यदि आप इस समय माता वैष्णो देवी के दर्शन (Vaishno Devi Darshan) करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए आपकी यात्रा का पूरा प्लान लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vaishno Devi Yatra: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 09 अप्रैल 2024 से हो रही है. मां दुर्गा (Maa Durga) की कृपा पाने के लिए लोग मां दुर्गा (Chaitra navratri) के नौ रूपों की उपासना करते हैं और व्रत उपवास रखते हैं. यदि आप इस समय माता वैष्णो देवी के दर्शन (Vaishno devi darshan) करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए आपकी यात्रा का पूरा प्लान लेकर आए हैं, आइए जानते हैं कैसे आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.

3 Nights 4 Days Tour Packages

तीन रातों और चार दिन के पैकेज में आप माता वैष्णो देवी का दीदार करने जा सकते हैं, पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी, इस पैकेज में आपको थर्ड एसी की यात्रा कराई जाएगी और IRCTC आपके ब्रेकफास्ट, लंच डिनर की व्यवस्था भी करेगा.

Advertisement

इस स्टेशन से मिलेगी कटरा के लिए ट्रेन

09 अप्रैल की रात को 08 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस बोर्ड (गाड़ी संख्या 12425) मिलेगी, फुल नाइट ट्रेन की यात्रा करके अगली सुबह जम्मू स्टेशन (Jammu Station) पर पहुंचेंगे, जहां से आपको सड़क के रास्ते से कटरा (Katra) पहुंचाया जाएगा, रास्ते में आपको सरस्वती धाम में यात्रा की पर्ची लेनी होगी और कटरा पहुंच कर होटल में चेक इन करना होगा, होटल में चेक इन करने के बाद ब्रेकफास्ट कीजिए और फिर निकल जाइए माता के दर्शन के लिए, माता के दर्शन के लिए आपको बाण गंगा ड्राॅप किया जाएगा, इसके बाद दर्शन के बाद शाम को वापस आकर होटल में आराम करें और डिनर करें.

ऑनलाइन कर लें बुकिंग

इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि नवरात्रि के समय में माता के दरबार में भक्तों की संख्या उमड़ती है तो होटल की ऑनलाइन बुकिंग पहुंचने से पहले ही कर लें, ताकि आपको वहां पहुंचकर किसी भी प्रकार की दिक्क्त न जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही होगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें किन राशियों पर पड़ेगा असर

Advertisement

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.