Vastu Tips For Mata Laxmi: लक्ष्मी जी को करना हैं खुश तो घर में कर लें पंडित के बताए ये उपाय

यदि आप भी मां लक्ष्मी (Goddess laxmi) को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो बस आपको पंडित दुर्गेश के बताए, वास्तु से जुड़े कुछ उपायों (Vastu tips for mata laxmi) को करना होगा. जिसे करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न (Mata laxmi ko khush karne ke upay) होंगी और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी, आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में..

Advertisement
Read Time: 3 mins

Laxmi ji ke upay: कहते हैं जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं. यदि आप भी मां लक्ष्मी (Goddess laxmi) को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो बस आपको पंडित दुर्गेश के बताए वास्तु से जुड़े कुछ उपायों (Vastu tips for mata laxmi) को करना होगा. जिसे करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न (Mata laxmi ko khush karne ke upay) होंगी और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी, आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में..

प्रवेश द्वार पर लगाएं तोरण
घर का प्रवेश द्वार हमेशा सुंदर और साफ होना चाहिए कहा जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक, ॐ और मांडना को बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, आप घर के दरवाजे पर वंदनवार या तोरण भी लगा सकते हैं.

Advertisement

रंगोली से सजाएं
रंगोली में सूखे रंग रहते हैं और मांडना में गीले रंग रहते हैं, आप जैसा चाहें वैसे रंगों का उपयोग करके सुंदर रंगोली बना सकते हैं. द्वार के अंदर छोटी सी रंगोली जरूर बनाएं, इससे लक्ष्मी मां आकर्षित होती हैं और घर में जरूर प्रवेश करती है.

Advertisement

फ्रेश फ्लॉवर्स का यूज
रोज आप घर के लिविंग रूम में ताजे फूलों का एक बाउल रखकर उसमें पानी भरें, ऐसा करने से घर महक उठेगा और ये मानसिक रूप से भी शांति प्रदान करता है.

Advertisement

इंडोर प्लांट से सजा लें घर
इंडोर प्लांट्स से घर को डेकोरेट करके आप घर को सजा सकते हैं, इंडोर प्लांट में अलग-अलग रंगों के गमले रखें और हर शुक्रवार के दिन उसमें दीप जलाएं.

दहलीज की रोज पूजा करें
घर की दहलीज की हर रोज पूजा करें और साफ- सफाई रखें, सुबह-शाम घर की चौखट की पूजा करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में जरूर प्रवेश करती है.

यह भी पढ़ें: Shani Dev Kripa: नौतपा में शनि भगवान की कृपा पाने के लिए क्या करें? पंडित जी ने बताए ये उपाय

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.