Toothbrush Care Tips: कितने दिनों में बदल देना चाहिए टूथब्रश? जान लीजिये आपके काम की बात

Oral Care: जब भी टूथब्रश की बात आती है तो मन में सवाल उठता है कि एक टूथ ब्रश को कितने दिन के बाद चेंज कर (After how many days should a toothbrush be changed) लेना चाहिए, आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
O

Toothbrush Hacks: ओरल हेल्थ का ध्यान रखना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि यदि हम अच्छे से मुंह की सफाई नहीं करते हैं तो हमें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां घेरनी लगती है. दरअसल हम जो कुछ भी खाते हैं वह हमारे मुंह से होकर ही शरीर में जाता है. ऐसे में यदि मुंह ही साफ न हो तो शरीर को कई प्रकार की तकलीफ होने लगती है. ओरल हेल्थ के लिए अच्छा टूथब्रश होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यदि टूथब्रश खराब होता है तो फिर दांतों की सफ़ाई नहीं होगी और पूरा सिस्टम बिगड़ जाएगा, जब भी टूथब्रश की बात आती है तो मन में सवाल उठता है कि एक टूथ ब्रश को कितने दिन के बाद चेंज कर (After how many days should a toothbrush be changed) लेना चाहिए, आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

तीन महीने से ज़्यादा नहीं करना चाहिए यूज 

एक टूथब्रश का इस्तेमाल तीन महीने से ज़्यादा नहीं करना चाहिए. यदि आप तीन महीने से ज़्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं तो कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है, टूथब्रश का इस्तेमाल 3 महीने से ज़्यादा भूलकर भी न करें, यह बात हर डेंटिस्ट भी कहता है.

Advertisement

ना करें तीन माह से ज्यादा उपयोग

तीन महीने के बाद भी उसी ब्रश का इस्तेमाल एकदम यूजलेस हो जाता है क्योंकि इसके इस्तेमाल के कारण दांत में दर्द, ब्लीडिंग की समस्या जैसी चीज़ें होने लगती है. 

Advertisement

मुलायम ब्रश का उपयोग

इस बात का ध्यान रखें कि जब टूथब्रश का इस्तेमाल करने पर आपको दांतों में खून या मसूड़ों में तक़लीफ हो तो फ़ौरन उस टूथब्रश को बदल दें, हमेशा मुलायम ब्रश से ही अपने दांतों को साफ करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सेब खाने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)