White Hair Remedy: बालों को सफेद होने से रोकते हैं ये Super Foods, डाइट में शामिल करते ही दिखने लगेगा असर

White Hair Home Natural Remedy: आप नैचुरली दोबारा बालों को काला (Naturally Black Your Hair) कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा? तो हम आपको बता दें, बस आप डाइट में इन चीज़ों को शामिल कर लें और बालों को सफेद (how to darken white hair) होने से बचा ले..

Advertisement
Read Time: 3 mins
W

White Hair to Black Hair Naturally: आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या देखने को मिल रही है. ये समस्या बच्चों से लेकर युवाओं तक में देखने को मिल रही है. ऐसे में यदि आप भी बाल सफेद होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको किसी भी प्रकार की डाई या केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करने की जरूरत नहीं, बल्कि आप नेचुरली दोबारा बालों को काला (Naturally Black Your Hair) कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा? तो हम आपको बता दें, बस आप डाइट में इन चीज़ों को शामिल कर लें और बालों को सफेद (how to darken white hair) होने से बचा ले.

डेयरी प्रोडक्ट्स

विटामिन और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी बाल सफेद होते हैं, इसलिए विशेष रूप से अपनी डाइट में उन फूड्स को जरूर शामिल करें, जो डेयरी प्रोडक्ट्स के हो, जैसे-दूध, दही, चीज, बटर, इत्यादि. इनका सेवन करने से बाल सफेद नहीं होते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स में विटामिन B12, कैल्शियम, प्रोटीन के साथ ही यह न्यूट्रिशन का एक अच्छा स्रोत होता है.

Advertisement

अंडा

अंडा को एक बेहतरीन प्रोटीन का सोर्स माना जाता है. बालों को मज़बूत रखने और उन्हें समय से पहले सफेद होने से बचाने के लिए भी आप अंडे का प्रयोग कर सकते हैं. अंडे खाने से सफेद बाल नहीं होते हैं, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन B12 होता है और बालों की मजबूती के लिए अंडे के सिर्फ़ सफेद हिस्से को खाने की बजाय पूरा अंडा खाना चाहिए.

Advertisement

दाल

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए सभी तरह की दालें डाइट में जरूर शामिल करें. ये दालें विटामिन बी9 से भरपूर होती हैं, जो हेयर ग्रोथ और बालों को हेल्दी बनाने में मदद करती है.

Advertisement

हरी पत्तेदार सब्जियां

अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्ज़ियां शामिल करने से सेहत तंदुरुस्त रहती है और बालों के लिए भी ये हरी सब्ज़ियां बहुत जरूरी होती है. आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्ज़ियां शामिल करें, जैसे-पत्ता गोभी, फूलगोभी, ब्रोकोली पालक, साग आदि ये सब्ज़ियां आयरन, विटामिन, कैल्शियम से भरपूर होती हैं, जो बालों को स्वस्थ रखती है.

सोयाबीन

यदि आप सोयाबीन देखकर नाक-मुंह सिकोड़ते हैं, तो ऐसा मत कीजिए. दरअसल सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी होता है. सोयाबीन में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो असमय सफेद बाल होने की समस्या को दूर करते हैं. इसलिए सोयाबीन को डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Heart को रखना है स्वस्थ, तो बस इन आदतों को Lifestyle में कर लें शामिल

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)