Navami 2024: आज है महानवमी, सभी को दें दुर्गा नवमी की बधाई; इन आकर्षक वॉलपेपर्स भेजकर दें अपनों को शुभकामना संदेश

Maha Navami Wishes 2024: इस साल दुर्गा नवमी 11 अक्टूबर को मनाई जा रही है. महानवमी के अवसर पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने के लिए यहां पर कुछ कोट्स दिए जा रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maha Navami Quotes in Hindi: शारदीय नवरात्रि का आज, 11 अक्तूबर को नौवां दिन है. इस दिन पूरे देशभर में दुर्गा नवमी यानी महानवमी मनाई जा रही है. महानवमी की हिंदूधर्म में विशेष महत्व है. नवमी के दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है. देवी दुर्गा का यह स्वरुप सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला हैं. इस दिन  घर में नौ कन्याओं की पूजा की जाती है. अगर आप महानवमी पर  किसी दोस्त और रिश्तेदारों से नहीं मिल पा रहे हैं तो उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए  पर इन संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं. 

मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका, जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे, इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी.

महानवमी की शुभकामनाएं!
 

मां की ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार,उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !

क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी हैं जाते

महानवमी की शुभकामनाएं!

सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ, आप एवं आपके पूरे परिवार को महानवमी की शुभकामनाएं!

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है, वो देखों मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है!
महानवमी की शुभकामनाएं!

Advertisement

मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम
मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर हर बार!

महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !

ये भी पढ़े: Diwali 2024: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली! कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा का सही समय से विधि तक

Advertisement