विज्ञापन

Mosquito Repellent Plants: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो घर के बालकनी में लगाएं ये पौधा... मक्खी-मच्छर रहेंगे कोसों दूर

Insect Repellent Plant: कई बार मच्छरों की समस्या के कारण हमारी रात की नींद उड़ जाती है. हालांकि आप अपने घर में कुछ पौधे लगाकर इन मच्छरों से राहत पा सकते हैं. बता दें कि इन पौधों की खुशबू और गुण से मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं.

Mosquito Repellent Plants: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो घर के बालकनी में लगाएं ये पौधा... मक्खी-मच्छर रहेंगे कोसों दूर

Plants that Repel Mosquitoes: प्रत्येक इंसान चाहता है कि उसके घर के आसपास साफ-सुथरी जगह हो, लेकिन मच्छर और मक्खियां घर में आते ही परेशान कर देते हैं. ये न सिर्फ तंग करते हैं, बल्कि मलेरिया, डेंगू, टायफाइड और कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं. आमतौर पर लोग इनसे बचने के लिए दवाइयां, स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी चीजें रासायनिक हैं, जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं इसलिए एक अच्छा और सुरक्षित तरीका है खास पौधों को अपने घर के पास लगाना.

मच्छर और मक्खियों को दूर भागता है ये पौधा

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनसे मच्छर और मक्खियां दूर भागते हैं. ये पौधे प्राकृतिक रूप से कीटनाशक का काम करते हैं. मॉस्किटो मैजिशियन नामक संस्थान के मुताबिक, लैवेंडर-लैवेंडर का पौधा मच्छरों और मक्खियों को भगाने में प्रभावी है. यह न केवल अपनी खूबसूरत बैंगनी फूलों और मनमोहक सुगंध के लिए जाना जाता है, बल्कि यह मच्छरों और मक्खियों को भगाने में भी मददगार होता है. इस पौधे की तेज सुगंध में लिनालूल एसीटेट जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो कीटों के लिए असहनीय होते हैं.

मक्खी-मच्छर की परेशानी से मिल सकता है छुटकारा

मच्छर और मक्खियां इस गंध से दूर भागते हैं, जिससे लैवेंडर एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है. यह पौधा कम पानी और देखभाल में भी आसानी से उग जाता है, जिससे इसे घरों में लगाना सुविधाजनक है. लेमनग्रास, जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, यह पौधा लेमन यानी नींबू जैसी तेज सुगंध के लिए जाना जाता है. इसमें सिट्रोनेला नामक प्राकृतिक तेल पाया जाता है, जो मच्छरों और मक्खियों जैसी कीटों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

वे इस तेज गंध को सहन नहीं कर पाते और दूर रहते हैं. लेमनग्रास को धूप पसंद होती है और यह बहुत तेजी से बढ़ता है, इसलिए इसे लगाना बहुत आसान है. आप चाहें तो लेमनग्रास के पत्तों को तोड़कर घर के कोनों में रख सकते हैं, यह न केवल मच्छर भगाने में मददगार होगा, बल्कि घर को भी खुशबूदार बनाएगा.

तुलसी का पौधा मक्खी-मच्छर भगाने में होता है मददगार

तुलसी का पौधा यूं तो हमारे घरों में पूजा-पाठ और आयुर्वेदिक दवाओं के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन यह मच्छर और मक्खियां भगाने में भी बहुत काम आता है. तुलसी के पौधे में यूजेनॉल और सिट्रोनेलॉल जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो मच्छरों को पास नहीं आने देते. अगर आप अपने घर की खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो वहां मच्छर कम दिखाई देंगे. इसके तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने या तुलसी की पत्तियों को जलाने से भी कीटों से राहत मिलती है. यह पूरी तरह प्राकृतिक और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है.

मच्छर और मक्खियां भगाने में पुदीना होता है असरदार

पुदीना का पौधा जितना खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए काम आता है, उतना ही यह मच्छर और मक्खियां भगाने में भी असरदार होता है. पुदीना के पत्तों में मेंथॉल नामक तेल होता है, जो प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है. पुदीना के पत्तों को तोड़कर घर के कोनों में रखने से मच्छर नहीं आएंगे और घर की हवा भी ताजी बनी रहेगी. पुदीना का पौधा लगाना काफी आसान है. यह थोड़ी सी धूप और पानी में भी अच्छे से उग जाता है. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय, खाने में स्वाद बढ़ाने या औषधि के रूप में भी होता है.

ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP के सीहोर में मानसून की एंट्री कब? मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, किसानों को बुवाई को लेकर दी सलाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close