Ram Navmi 2024 : इस रामनवमी अपनों को भेजें 'महानवमी शुभकामना संदेश', माता रानी की बरसेगी कृपा

Mahanavmi Greetings Messages : माता दुर्गा के नौवें स्वरुप की पूजा (Durga puja) की जाती है और महानवमी का पर्व पूरे देश में मनाते हैं, इस शुभ अवसर पर माता के भक्तों और प्रियजनों को कुछ खास मैसेज भेजकर आप भी शुभकामनाएं (Mahanavmi shubhkamna sandesh) दे सकते हैं और माता रानी का आशीवार्द ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ram Navmi 2023 : देश भर में चैत्र नवरात्रि के पवित्र पर्व को धूमधाम से मनाया गया. आज बुधवार को नवरात्रि का आखिरी दिन है. आज के चैत्र नवरात्रि का समापन (Chaitra navratri ka samapan) होता है और इसी के साथ माता दुर्गा के नौवें स्वरुप की पूजा (Durga puja) की जाती है. माता रानी के इस पावन पर्व पर आप भी अपने प्रियजनों और माता के भक्तों को खास मैसेज भेजकर शुभकामनाएं (Mahanavmi shubhkamna sandesh) दे सकते हैं और शुभ संदेशों को भेजकर माता का आशीर्वाद ले सकते हैं. 

आपके सभी काम पूरे हों,
कोई भी सपना अधूरा न हों,
जीवन आपका प्रेम और धन से भरपूर हो,
महानवमी पर घर आपके देवी का आगमन हो

माता शेरावाली आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें,
माता सिद्धिदात्री आपको सफलता और सुखी जीवन दें.

मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
चमक से अपनी खुशियों से भर दें संसार,
इस बार दे दे अपना पूरा आशीर्वाद....
महानवमी की शुभकामनायें आपको !

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Ram Navmi: राम नवमी पर किस दिशा में लगाएं प्रभु श्री राम की तस्वीर, पंडित ने दी खास राय

Advertisement

माता की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलों को सुरूर मिला है,
जो भी गया तेरे द्वार मैया,
कुछ न कुछ पाकर लौटा है..
महानवमी की शुभकामनायें आपको !

माता शेरावाली आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें,
माता सिद्धिदात्री आपको सफलता और सुखी जीवन दें, 
महानवमी की शुभकामनायें आपको !

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ram Navmi 2024: राम नवमी के दिन ये काम करने से मां दुर्गा की बरसेगी विशेष कृपा, जानें पंडित के बताए उपाय

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement