Best juice in summer: गर्मियों में हाइड्रेट रखने के लिए इस रसेदार फल का सेवन, ऐसे बनाएं इसका जूस

गर्मियों के मौसम (Juicy fruits for summer) में रसेदार फलों का सेवन करने के लिए हर कोई कहता है, उन्हीं में से एक रसेदार फल है खरबूजा, जिसका आपको विशेष रूप से सेवन करना चाहिए, यदि आप इस फल का जूस (Muskmelon juice) पीते हैं तो आपको कई प्रकार के फायदे मिलेंगे, आइए जानते हैं खरबूजा से होने वाले फायदें (Benefits of muskmelon juice) के बारे में... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Juice in summer Season: गर्मियों में बॉडी बहुत जल्दी पानी सोख लेती है. ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यदि बॉडी में पानी की कमी होती है तो कई प्रकार की बीमारियां शरीर को घेरने लगती है. गर्मियों के मौसम (Juicy fruits for summer) में रसेदार फलों का सेवन करने के लिए हर कोई कहता है, उन्हीं में से एक रसेदार फल है खरबूजा, जिसका आपको विशेष रूप से सेवन करना चाहिए, यदि आप इस फल का जूस (Muskmelon juice) पीते हैं तो आपको कई प्रकार के फायदे मिलेंगे, आइए जानते हैं खरबूजा से होने वाले फायदें (Benefits of muskmelon juice) के बारे में...

नेचुरल मॉइस्चर की तरह काम करता है

गर्मी में त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी होता है और खरबूजा खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है बल्कि त्वचा और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. ये चेहरे की गंदगी को साफ करता है और नेचुरल मॉइस्चर की तरह काम करता है. इसमें पानी और विटामिन भरपूर मात्रा में होता है, जो चेहरे को खूबसूरत बनाने में सहायता करता है.

Advertisement

विटामिन सी की पूर्ति

गर्मी के दिनों में यदि आप रोजाना खरबूजे का जूस पीते हैं तो इसमें मौजूद एंटी इंफ्रामेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा के चिपचिपेपन को दूर करके पिम्पल कम करने में मदद करते हैं, इसके जूस में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जिससे स्किन सॉफ़्ट होती है.

Advertisement

नहीं होती है झुर्रियां

खरबूजे का जूस झुर्रियों को कम करने में भी कारगर है, यदि आप खरबूजे का सेवन करते हैं तो आपको फाइन लाइन, रिंकल्स जैसी डिजीज से भी छुटकारा मिलेगा.

Advertisement

दिन में दो बार पी सकते हैं जूस

खरबूजे का सेवन आप इसका जूस बनाकर कर सकते हैं, यदि आप खरबूजे के जूस को डाइट में शामिल करेंगे तो इससे कमाल के फायदे देखने को मिलेंगे, दिन में दो बार आप इस जूस का सेवन कर सकते हैं.

डॉक्टर की सलाह है जरूरी

लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है, बहुत अधिक मात्रा में जूस का सेवन न करें और जब भी इस जूस को पीने के बाद आपको एलर्जी या असहज महसूस करें तो डॉक्टर की सलाह विशेष रूप से लें.

यह भी पढ़ें: Oats v/s Dalia: वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर, डाइटीशियन से लीजिये राय

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.