विज्ञापन

कौन हैं जाकिर हुसैन की पत्नी एंटोनिया? कैसे हुई थी तबला वादक से शादी, ऐसी है उनकी प्रेम कहानी

Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन और एंटोनिया की पहली मुलाकात 70 के दशक के आखिर में कैलिफोर्निया के बे एरिया में हुई थी. वहीं अपनी पहली मुलाकात के आठ साल बाद 1978 में दोनों ने शादी कर ली.

कौन हैं जाकिर हुसैन की पत्नी एंटोनिया? कैसे हुई थी तबला वादक से शादी, ऐसी है उनकी प्रेम कहानी

Tabla maestro Zakir Hussain Pa: मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 16 दिसंबर की सुबह उस्ताद की निधन हो गई. वो 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में आखिरी सांस ली. ऐसे में आज जानते हैं तबले का जादूगर उस्ताद जाकिर हुसैन की अनसुनी कहानियां.

कैलिफोर्निया में हुई थी जाकिर-एंटोनिया की पहली मुलाकात

जाकिर हुसैन ने साल 1978 में एक कथक परफार्मर एंटोनिया मिनेकोला (Antonia Minnecola) से शादी की थी. वो उनकी मैनेजर भी थीं. एंटोनिया मिनेकोला इटैलियन अमेरिकी थीं. दरअसल, जाकिर हुसैन और एंटोनिया की पहली मुलाकात 70 के दशक के आखिर में कैलिफोर्निया के बे एरिया में हुई थी. जब दोनों तबला और कथक की औपचारिक ट्रेनिंग ले रहे थे.

बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी उस्ताद जाकिर हुसैन की प्रेम कहानी   

पहली मुलाकात के बाद ही जाकिर हुसैन को एंटोनिया पसंद आ गई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई. तब एंटोनिया को जाकिर हुसैन के साथ कोई रिश्ता शुरू करने में हिचकिचाहट हुई, लेकिन इसके वाबजूद जाकिर हुसैन हर दिन एंटोनिया की क्लास के बाहर उसका इंतजार करते थे. हालांकि लंबी दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए. 

दोनों के घरवाले नहीं थे शादी के पक्ष में

हुसैन और एंटोनिया कुछ समय तक डेट करने के बाद अपने माता-पिता को बताया. हालांकि एंटोनिया के पिता उसके किसी संगीतकार से शादी करने के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उस समय यह आय का स्थिर स्रोत नहीं था. इधर, अलग जाति होने के कारण हुसैन की मां भी शादी करने के उसके फैसले का समर्थन नहीं किया.

कैसे हुई थी हुसैन और एंटोनिया की शादी?

वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन और एंटोनिया मिनेकोला ने अपनी पहली मुलाकात के आठ साल बाद साल 1978 में शादी कर ली. हालांकि उस्ताद के पिता ने गुप्त रूप से दोनों की शादी में मदद की और फिर उन्होंने मां को उनकी शादी के बारे में बताया. कुछ सालों तक साथ रहने के बाद जाकिर की मां ने एंटोनिया को अपनी 'बहू' के रूप में स्वीकार कर लिया. बता उस्ताद जाकिर हुसैन की दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं.

ये भी पढ़े: Zakir Hussain: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, पिता ने सिखाई जादुगरी, ऐसा रहा सफर


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close