विज्ञापन

Railway: ट्रेन का खाना खाते हैं तो यात्रीगण कृपया हो जाएं अलर्ट! जांच में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा, फूड एजेंसी पर भी लगा जुर्माना

Railway News: ट्रेन नंबर 12141 के पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया गया. ये निरीक्षण सीसीआई, सीटीआई और एमसी के द्वारा किया गया. इस निरीक्षण के एक्सप्रेस में रेलवे कैटरिंग नीतियों का गैर-अनुपालन देखा गया, जिसके बाद फूड एजेंसी पर जुर्माना लगाया गया.

Railway: ट्रेन का खाना खाते हैं तो यात्रीगण कृपया हो जाएं अलर्ट! जांच में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा, फूड एजेंसी पर भी लगा जुर्माना

ट्रेनों में यात्रा करने वाले यांत्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे अधिकारियों ने रविवार को ट्रेन नंबर 12141 में लगे
 पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पैंट्री कार में रेलवे कैटरिंग नीतियों का गैर-अनुपालन देखा गया. साथ ही शुद्ध और साफ तरीके से तैयार कर भोजन उपलब्ध कराने का दावा करने वाली फर्म की भी पोल खुल गई.

पैंट्री कार में गंदगी के बीच बनाया जा रहा था खाना

मुंबई की फूड कंपनी के द्वारा ट्रेन की पैंट्री कार में गंदगी के बीच ही भोजन तैयार किया जा रहा था. वहीं जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो वहां काफी ज्यादा गंदगी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने फर्म पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

फूड एजेंसी पर लगाया गया जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, सतना स्टेशन पर रविवार, 7 जुलाई को ट्रेन नंबर 12141 की पैंटी कार की जांच की गई, जिसमें मानक नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखने पर  5000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. यह राशि रेलवे में जमा कराई गई है.

कार्रवाई के दौरान सीसीआई सतना तेज नारायण सिंह, सीटीआई सतना दीपक कुमार और एमसी सतना अवध कुमार मिश्रा उपस्थित रहे.

मुंबई की फर्म का है ठेका

जानकारी के मुताबिक,  इस ट्रेन में किचन चलाने का ठेका मुंबई की मां भवानी कैटर्स को ठेका मिला है. जिसके द्वारा गंदगी के बीच भोजन बनाया जा रहा था. अब देखना होगा कि जुर्माने की कार्रवाई के बाद क्या इस मामले में ठेका कंपनी कोई सुधार करती है या उसके ठेके को निरस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाती है.

ये भी पढ़े: Coal Scam:निलंबित IAS रानू साहू समेत दो हाई प्रोफाइल आरोपियों को SC से मिली जमानत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल
Railway: ट्रेन का खाना खाते हैं तो यात्रीगण कृपया हो जाएं अलर्ट! जांच में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा, फूड एजेंसी पर भी लगा जुर्माना
Shivraj Singh Chouhan honored Lakhpati Didi and Drone Didi, they will listen to PM Narendra Modi's speech at Red Fort on 78th Independence Day
Next Article
शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण
Close