विज्ञापन

Indian Bank में Freshers के लिए 1500 पदों पर निकली Vacancy, जानें हर एक डिटेल

Indian Bank Recruitment 2024, Latest Job News Alert : आजकल के बच्चे सुनहरे भविष्य की तलाश में बड़े-बड़े College/Universities और Institutes से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं... लेकिन पढ़ाई के बाद तमाम युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आकर खड़ी हो जाती है... वो है नौकरी की.

Indian Bank में Freshers के लिए 1500 पदों पर निकली Vacancy, जानें हर एक डिटेल
Indian Bank में Freshers के लिए 1500 पदों पर निकली Vacancy, जानें हर एक डिटेल

Job Alert : आजकल के बच्चे सुनहरे भविष्य की तलाश में बड़े-बड़े College/Universities और Institutes से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं... लेकिन पढ़ाई के बाद तमाम युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आकर खड़ी हो जाती है... वो है नौकरी की. इसी कड़ी में इंडियन बैंक ने फ्रेशर युवतों के लिए (Apprentices) के पदों के लिए 1500 Vacancies के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन Application 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो 31 जुलाई को खत्म होगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन Apply कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी, फिर Documents Verify और आखिर में उनका एक Medical Exam होगा.

Eligibility Criteria

- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation होनी जरूरी है.
- न्यूनतम आयु सीमा 20 साल है.
- अधिकतम आयु सीमा 28 साल है.

Indian Bank Recruitment: Vacancies के बारे में जानिए 

- सामान्य (UR) - 680
- अनुसूचित जाति (SC) - 255
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 77
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 351
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 137
- दृष्टिबाधित (VI) - 13
- श्रवणबाधित (HI) - 13
- शारीरिक विकलांग (OH) - 13
- अन्य विकलांग (ID) - 12

कितना मिलेगा STIPEND ? 

- मेट्रो/शहरी ब्रांच के लिए: हर महीने 15,000 रुपये
- गांव/Semi-Urban ब्रांच के लिए: हर महीने 12,000 रुपये

How to Apply for Indian Bank Traineeship Recruitment 2024

1. आधिकारिक वेबसाइट indianbank. in पर जाएं.
Direct Link to Apply
2. लॉगिन सेक्शन के नीचे दिए गए Register लिंक पर क्लिक करें.
3. Registration Number और Password डाल कर लॉगिन करें.
4. Application भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
5. Application Fee की Payment करें और फॉर्म जमा करें.

ये भी पढ़ें :

IIT छोड़कर इस University में छात्र ले रहें हैं दाखिला, जानिए वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू
Indian Bank में Freshers के लिए 1500 पदों पर निकली Vacancy, जानें हर एक डिटेल
Union Minister Jyotiraditya Scindia met Manu Bhaker and said thank you for hoisting the country flag on the world stage
Next Article
Manu Bhaker से मिले केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia, कहा-देश के झंडे को विश्व पटल पर फहराने के लिए धन्यवाद
Close