विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

AI-171 विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने मंगवाए 100 ताबूत, DNA सैंपलिंग को लेकर सरकार सक्रिय

Ahmedabad Plane Crash:  एअर इंडिया ने वडोदरा से 100 ताबूत मंगवाए हैं. वहीं DNA सैंपलिंग को लेकर भा तेजी से काम हो रहा है.

AI-171 विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने मंगवाए 100 ताबूत, DNA सैंपलिंग को लेकर सरकार सक्रिय

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयावह AI-171 विमान हादसे के मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग का काम तेजी से हो रहा है. इस बीच एअर इंडिया ने वडोदरा से 100 ताबूत मंगवाए हैं. यह जानकारी वडोदरा के एक स्थानीय ताबूत निर्माता ने दी है.

ताबूत निर्माता नेल्विन राजवाड़ी ने बताया कि "शुक्रवार रात करीब 8:30 से 9:30 बजे के बीच एअर इंडिया के एक मैनेजर का फोन आया था.  उन्होंने मुझसे कहा कि नेल्विन भाई... हमें 100 ताबूत चाहिए. फोन की गंभीरता से मुझे अंदाजा लग गया कि हादसा कितना भयावह रहा होगा.

हादसे के बाद मृतकों की पहचान भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.इस बीच, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बयान दिया है कि डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी हर परिवार के डीएनए नमूनों का मिलान जल्द से जल्द करने में जुटी है. केंद्र सरकार ने भी विशेषज्ञों की टीम भेजकर इस प्रक्रिया में सहयोग दिया है। हम इसे फास्ट ट्रैक मोड में पूरा करने के प्रयास में हैं.

पहचान हो रही है मुश्किल

सूत्रों के अनुसार, हादसे में कई शव बुरी तरह जले हुए हैं, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में डीएनए मिलान ही एकमात्र भरोसेमंद तरीका बन गया है. सरकार और एजेंसियां इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर परिवारों को शव सौंपने की दिशा में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें Plane Crash: विमान हादसे में मृत लोगों की पहचान बनी चुनौती, DNA जांच के लिए पूर्व CM के बेटे भी पहुंचे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close