विज्ञापन

उर्वशी रौतेला ने दुबई में मचाया धमाल, सेल्फी मूवमेंट इंटरनेट पर छाया

Urvashi Rautela Latest: एक्ट्रेस जो अपनी हैरतअंगेज स्टाइल और चुंबकीय पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलीं, फैंस के हुजूम ने उन्हें घेर लिया.

उर्वशी रौतेला ने दुबई में मचाया धमाल, सेल्फी मूवमेंट इंटरनेट पर छाया
urvashi rautela

Urvashi Rautela Latest: ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह वाकई वायरल क्वीन हैं. दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित SIIMA अवॉर्ड्स 2025 में, जहां चमक-धमक और ग्लैमर का संगम देखने को मिला. उर्वशी ने अपने अंदाज से ऐसा जादू चलाया जो शानदार होने के साथ-साथ बेहद मजेदार भी था.

गलती से उनका फोन ही पकड़ लिया

एक्ट्रेस जो अपनी हैरतअंगेज स्टाइल और चुंबकीय पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलीं, फैंस के हुजूम ने उन्हें घेर लिया. लेकिन आगे जो हुआ उसने सबको चौंका भी दिया और हंसा भी दिया. भीड़ के बीच एक बेहद एक्साइटेड फैन ने गलती से उनका फोन ही पकड़ लिया जबकि वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. नाराज होने के बजाय उर्वशी जोर से हंस पड़ीं और उस पल का हिस्सा बन गईं. यही पल उस रात का सबसे यादगार और चर्चा का केंद्र बन गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस इसे 'दुबई का सबसे आइकॉनिक मूवमेंट' बता रहे हैं. कोई कह रहा है कि सिर्फ उर्वशी ही फोन-स्नैचिंग को भी आइकॉनिक बना सकती हैं, तो कोई लिख रहा है कि वह हमेशा की तरह बिंदास और खूबसूरत दिख रही हैं. कुछ ही घंटों में यह वीडियो पूरी दुनिया में ट्रेंड करने लगा, यह साबित करते हुए कि उर्वशी हर पल को भी शोस्टॉपर मोमेंट में बदल देती हैं.

रात को अपने नाम कर लिया

शानदार गाउन में सजी उर्वशी ने सिर्फ रेड कार्पेट ही नहीं, बल्कि पूरी रात को अपने नाम कर लिया. एक फैन ने तो यहां तक लिखा कि वह सिर्फ एक दिवा नहीं, बल्कि एक वाइब हैं.उर्वशी की जर्नी को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तेलुगु सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स पवन कल्याण, चिरंजीवी और बालकृष्ण के साथ काम किया है. यह उपलब्धि उनके पैन-इंडियन स्टारडम को और मजबूत करती है और यह साबित करती है कि वह हर इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ रही हैं. दुबई सचमुच उनके लिए दीवाना हो उठा और एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने इतिहास रच दिया. किसी प्लान किए हुए अंदाज से नहीं, बल्कि एक सच्चे, मानवीय पल से जिसने पूरी दुनिया को हंसाया और खुश कर दिया.

ये भी पढ़ें- छठवें दिन 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के कलेक्शन में आई गिरावट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close