विज्ञापन

पंजाबी सिनेमा की बेमिसाल क्वीन सरगुन मेहता ने पूरे किए 10 साल, पति रवि ने शेयर किया प्यारा पोस्ट

Bollywood News: ऐसे में उनके पति रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया और पत्नी को पंजाबी इंडस्ट्री की क्वीन कहा. लेकिन मेहता का असर सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है.

पंजाबी सिनेमा की बेमिसाल क्वीन सरगुन मेहता ने पूरे किए 10 साल, पति रवि ने शेयर किया प्यारा पोस्ट
bollywood news

Bollywood News: मनोरंजन जगत के सबसे सफल और जाने-माने नामों में से एक सरगुन मेहता (Sargun Mehta) आज एक खास मौके का जश्न मना रही हैं. क्योंकि उन्होंने पंजाबी सिनेमा में 10 साल पूरे कर लिए हैं. ये 10 साल ऐसे रहे जिन्होंने सफलता को नया मतलब दिया, नए रिकॉर्ड बनाए और उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी क्वीन बना दिया. उनकी पहली फिल्म अंग्रेज सांस्कृतिक बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जिसने पंजाबी इंडस्ट्री में नई तरह की कहानियों का रास्ता खोल दिया.

पोस्ट शेयर किया 

ऐसे में उनके पति रवि दुबे (Ravi Dubey) ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया. 2021 में अपने पति और क्रिएटिव पार्टनर रवि दुबे के साथ उन्होंने ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की और पर्दे के पीछे भी बड़ा बदलाव लाया. वो पहली एक्ट्रेस बनीं, जिन्होंने पंजाबी टेलीविजन के लिए कंटेंट प्रोड्यूस किया. उनका शो उड़ारियां तीन साल से ज्यादा चला और कलर्स टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में शामिल हो गया. इस कदम ने न सिर्फ पंजाबी कहानियों को पूरे देश के सामने लाया, बल्कि रीजनल टीवी मार्केट में सैकड़ों लोगों के लिए लगातार काम के मौके भी बनाए, जो इससे पहले किसी मेनस्ट्रीम एक्टर ने नहीं किया था.

विजन को आगे बढ़ाया

सरगुन और रवि ने अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए ड्रीमीयाटा म्यूजिक और ड्रीमीयाटा ड्रामा की शुरुआत की है, दो नए सेक्शन जो रीजनल और फैमिली-फर्स्ट एंटरटेनमेंट कंटेंट पर फोकस करते हैं. इन कामों के जरिए ये जोड़ी सिर्फ कंटेंट ही नहीं बना रही, बल्कि उसी इंडस्ट्री को लौटाकर भी दे रही है जिसने सरगुन को स्टार बनाया. ऐसे में सरगुन मेहता सिर्फ एक शानदार अदाकारा ही नहीं, बल्कि वो पावरहाउस हैं जिन्होंने पंजाबी एंटरटेनमेंट को हमेशा के लिए बदल दिया है.

यह भी पढ़ें : आमिर-जुनैद खान की जोड़ी ने किया ‘सितारे जमीन पर' की यूट्यूब रिलीज का अनोखा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close