विज्ञापन

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीजर ने दिलाई K3G वाले शाहरुख खान की याद

Bollywood News: नए रिलीज हुए टीजर में रोहित ब्लैक सूट और एविएटर्स में बेहद हैंडसम और डैशिंग नजर आ रहे हैं. हेलिकॉप्टर बैकड्रॉप के बीच उनका स्टाइलिश वॉक सोशल मीडिया पर छा गया है.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीजर ने दिलाई K3G वाले शाहरुख खान की याद
Bollywood News

Bollywood News: फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का टीजर अब रिलीज हो चुका है और दर्शकों के पास इसे थिएटर में देखने की एक बड़ी वजह मिल गई है. वरुण धवन (Varun Dhawan), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), रोहित सराफ (Rohit Saraf) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) स्टारर यह टीजर हल्की-फुल्की और मस्तीभरी कहानी की झलक दिखाता है. जहां वरुण, जान्हवी और सान्या अपनी क्वर्की अदाओं से छा जाते हैं, वहीं रोहित सराफ ने दिया सबको एक बड़ा सरप्राइज! शानदार एंट्री के साथ उन्होंने दर्शकों को सीधा कभी खुशी कभी गम वाले शाहरुख खान की याद दिला दी. याद है उनका वो एंट्री शॉट? काले सूट और ट्रेंच कोट में हेलिकॉप्टर के बैकड्रॉप के साथ दौड़ते हुए, वही वाइब्स रोहित सराफ लेकर आए हैं.

हेलिकॉप्टर बैकड्रॉप के बीच

नए रिलीज हुए टीजर में रोहित ब्लैक सूट और एविएटर्स में बेहद हैंडसम और डैशिंग नजर आ रहे हैं. हेलिकॉप्टर बैकड्रॉप के बीच उनका स्टाइलिश वॉक सोशल मीडिया पर छा गया है. जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, दर्शक उनकी एंट्री शॉट से नजरें नहीं हटा पाए. उनकी शाहरुख खान से मिलती-जुलती वाइब्स पर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा, 'Let's go @rohitsaraf! The Entryyyyyy Omgg it's too amazing to watch! Full SRK Vibes', वहीं एक और ने कहा, '@rohitsaraf और उनकी एंट्री! K3G SRK Vibes'.

लोगों की उम्मीदें दोगुनी

फैन्स के कमेंट्स और बढ़ती एक्साइटमेंट से साफ है कि रोहित सराफ ने फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों की उम्मीदें दोगुनी कर दी हैं. टीजर में उनकी और सान्या मल्होत्रा की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आते हैं. पहली झलक से ही यह साफ है कि रोहित सराफ अपनी स्क्रीन प्रेजेन्स, रोमांस, ह्यूमर, दिलकश अंदाज और पुराने जमाने वाले चार्म को फिर से परदे पर ले आएंगे. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीस ने किए 'लाल बागचा राजा' के दर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close