विज्ञापन

'स्वयम्भू' के लिए वियतनाम से आए तलवारबाज, 60 दिनों तक चला क्लाइमैक्स शूट

Nikhil Siddhartha Latest: एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार वियतनाम से तलवारबाजी में माहिर एक टीम को यहां बुलाया गया था, ताकि वे फिल्म के लिए स्टंट आर्टिस्ट्स को ट्रेनिंग दे सकें.

'स्वयम्भू' के लिए वियतनाम से आए तलवारबाज, 60 दिनों तक चला क्लाइमैक्स शूट
bollywood news

Nikhil Siddhartha Latest: कल ही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म स्वयंभू के मेकर्स ने निखिल सिद्धार्थ, साम्युक्ता और नाभा नटेश स्टारर फिल्म का शूट खत्म होने की घोषणा राइज ऑफ स्वयंभू नाम के वीडियो से की. इस वीडियो में फिल्म की बड़ी और खूबसूरत दुनिया को कैमरे के पीछे से दिखाया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. वीडियो में कई मजेदार और दमदार लड़ाई के सीन भी दिखे. अब यह बात सामने आई है कि टीम ने वियतनाम के तलवारबाजी विशेषज्ञों से कड़ी ट्रेनिंग ली थी.

टीम को बुलाया

एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार वियतनाम से तलवारबाजी में माहिर एक टीम को यहां बुलाया गया था, ताकि वे फिल्म के लिए स्टंट आर्टिस्ट्स को ट्रेनिंग दे सकें. फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में सैकड़ों आर्टिस्ट्स शामिल थे, जिसे हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में 60 दिनों तक शूट किया गया. सबको पता है कि युवा हीरो निखिल सिद्धार्थ इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग लेने वियतनाम गए थे. उन्होंने इतनी मेहनत से ट्रेनिंग की है कि वह तलवार को दोनों हाथों से चलाने में माहिर हो गए हैं, ताकि फिल्म में वह अपनी बेहतरीन कला दिखा पाए.

टेक्नीशियन और क्रिएटर्स 

इस फिल्म में मनोरंजन जगत के बेहतरीन टेक्नीशियन और क्रिएटर्स जैसे निर्देशक भरत कृष्णमाचारि सलार के म्यूजिक डायरेक्टर रवि बासरूर, बाहुबली और आरआरआर के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार, बाहुबली के एडिटर तम्मिराजू और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार हैं. इन सबने मिलकर इस बड़े स्केल की फिल्म पर काम किया है, जिसकी शूटिंग 170 दिनों तक चली है. 'स्वयम्भू' को पिक्सल स्टूडियोज के भुवन और श्रीकर ने बनाया है. भारत के शानदार इतिहास और उसकी अमर शान को समर्पित यह भव्य फिल्म अगले साल 13 फरवरी को महा शिवरात्रि के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: संजय मिश्रा ने 'IFFI 2025' में 'वध 2' को लेकर की खुलकर बात, जानें क्या कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close