Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो अपनी जबरदस्त एनर्जी, शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त चार्मिंग स्क्रीन प्रेजेंस से सबका ध्यान खींच लेते हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर (Dhurandhar) भी इससे अलग नहीं है. सिवाय इसके कि इस बार सुपरस्टार ने अपने किरदार को निभाकर कुछ ऐसा किया है. जिसकी उम्मीद नहीं थी, जिससे धुरंधर पार्ट 2: द रिवेंज के लिए उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं. एक जासूस का किरदार निभाते हुए, उन्होंने एक दमदार परफॉर्मेंस दी है, जो किरदार की जरूरतों के हिसाब से बिल्कुल सही है और सीक्वल के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रही है.
अच्छा परफॉर्म कर रही
रणवीर की फिल्म बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है और पुष्पा 2 को पछाड़कर हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई है, क्योंकि यह 900 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है और दुनिया भर में इसका कलेक्शन लगातार 1300 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रहा है, जिससे रणवीर ने बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह के तौर पर अपनी जगह और पक्की कर ली है. हालांकि, धुरंधर में हम जो देखते हैं, रणवीर हमजा अली मजारी के रूप में और जसकीरत सिंह रंगी की झलकियां, वह असल में सीक्वल में उनके ज़बरदस्त रोल की तैयारी है. वह निश्चित रूप से और भी बड़ा धमाका करने वाले हैं. आइए धुरंधर से रणवीर के किरदार की कुछ खास झलकियां देखते हैं जो साबित करती हैं कि पार्ट 2 उन्हें हमेशा के लिए टॉप पर पहुंचा देगा और क्यों जसकीरत और हमजा के साथ, सब कुछ उन्हीं के हाथ में होगा.
एक बंदूक, एक दमदार मर्दाना बॉडी, जबरदस्त इंटेंसिटी
इस तस्वीर में रणवीर एक खतरनाक और ताकतवर जासूस के तौर पर स्क्रीन पर पूरी तरह छाए हुए हैं. अपनी टीम के साथ दुश्मन के इलाके में घुसते हुए वह अपने पीक पर नजर आते हैं. भेष बदलकर इतने अलग कि पहचानना मुश्किल है और उनका पूरा फोकस सिर्फ मिशन पर टिका है. सीक्वल में आगे क्या होने वाला है, वहीं दिखाएगा जसकीरत सिंह रंगी से हमजा अली माजरी बनने तक का उनका यह दमदार ट्रांसफॉर्मेशन.
इंतकाम बाकी है
दूसरे ग्लिम्प्स में रणवीर दमदार अंदाज़ में यह साफ कर देते हैं कि वह बदले की आग में दुश्मन के इलाके में घुस चुके हैं. वही वजह, जिसे उन्होंने धुरंधर के पहले ही सीन में सही ठहराया था. उनका स्वैग और इंटेंसिटी जस की तस बनी हुई है, लेकिन आगे जो आने वाला है, वह इससे कहीं ज्यादा बड़ा और पहले से भी ज्यादा कभी न सोचा हुआ होने वाला है.
खून के दाग — गुस्से की पहचान
धुरंधर में हमजा के किरदार में रणवीर भारी उथल-पुथल से गुजरते हैं, जिसे वह बेखौफ होकर झेलते हैं. रहमान डकैत के गैंग में घुसपैठ से लेकर उसे पूरी तरह खत्म करने तक, वह एक जासूस के तौर पर अपना मिशन कामयाबी से पूरा करते हैं. इस तस्वीर में खून से सनी इंटेंसिटी बहुत कुछ कहती है, यह साफ इशारा है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. क्योंकि सीक्वल में बेकाबू गुस्सा और अंदर तक जमी भावनाएं पूरी ताकत के साथ सामने आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें : 'नागबंधम' में पार्वती बनीं नभा नतेश, पोस्टर में बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक ने खींचा ध्यान